Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंकू सिंह हुए फेल, समीर रिजवी ने 21 साल की उम्र में किया कमाल; विदर्भ के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 05:07 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के छठे चरण में यूपी का सामना विदर्भ से है। मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 307 रन का स्कोर बनाया है। यूपी को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने शतक लगाया। अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में रिजवी ने गजब का प्रदर्शन किया था।

    Hero Image
    विदर्भ के खिलाफ रिजवी ने जड़ा शतक। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के स्टार युवा खिलाड़ी समीर रिजवी का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। पहले अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में गदर मचाया अब विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार शतक ठोक दिया है। यूपी के कप्तान रिंकू सिंह के फेल होने के बाद समीर रिजवी ने 82 गेंद पर 105 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीर रिजवी ने हाल ही में अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी टूर्नामेंट में गजब की बल्लेबाजी की थी। रिजवी ने दो दोहरे शतक जड़े थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी टीम में जगह दी गई। समीर ने पिछले दो मैचों में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी, जबकि चंडीगढ़ के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे। तीसरे ही मैच में फिर से गदर काट दिया। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ उम्दा पारी खेली खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ दिया।

    85 गेंद पर खेली 105 रन की पारी

    विदर्भ के खिलाफ यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने 82 गेंद पर 105 रन की पारी खेली। इस दौरान 7 छक्के और 5 चौके उड़ाए। यह समीर रिजवी के लिस्ट ए क्रिकेट करियर का अब तक पहला शतक रहा। इस मैच में यूपी के कप्तान रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला और वो 10 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा शिवम मावी ने 20 गेंद पर एक छक्का और 3 चौका लगाकर नाबाद 33 रन बनाए। नचिकेत ने 4 विकेट लिए।

    दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

    बता दें कि समीर रिजवी साल 2024 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। हालांकि, टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिजवी को रिलीज कर दिया था। सीएसके से बाहर होने के बाद समीर को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में खरीदा। समीर जिस तरह के बल्लेबाज हैं और जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो आईपीएल 2025 में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे।

    यह भी पढे़ं- कप्तान समीर रिजवी ने फिर किया धमाका, विदर्भ के खिलाफ जड़ी डबल सेंचुरी; 8 दिन के अंदर जड़ दिए 2 दोहरे और दो शतक

    यह भी पढ़ें- 97 गेंद 201 रन, 13 चौके और 20 छक्के...तौबा-तौबा समीर रिजवी ये क्या कर डाला, सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया