ZIM vs SA: Sikandar Raza ये तूने क्या किया... सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, बनाया नया कीर्तिमान
जिम्बाब्वे कप्तान सिकंदर रजा ने टी20I में एक खास उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में मेजबान टीम की जीत के सू्त्रधार रहे सिकंदर रजा ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने एक नया कीर्तिमान बना दिया है। बता दें कि जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20I में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहले टी20I में शिकस्त मिलने के बाद जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 में वापसी की। पहले श्रीलंका को 80 रन के स्कोर पर समेट दिया फिर 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। सिकंदर रजा जीत के हीरो रहे।
मेजबान जिम्बाब्वे टीम ने गेंदबाजी में दमदार शुरुआत की। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को किसी भी तरह का दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने क्रमशः 8 और 1 रन बनाए, जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कामिल मिशारा ने 20 रन बनाए।
तीन बल्लेबाज पहुंचे दोहरे अंत तक
दिलचस्प बात यह है कि वह श्रीलंका के लिए मात्र तीन ही बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। मिशारा के अलावा, चरिथ असलांका और दासुन शनाका ने क्रमशः 18 और 15 रन बनाए। शेवरॉन्स ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई कप्तान सिकंदर रजा ने की।
सिकंदर रजा ने चटकाए तीन विकेट
अनुभवी ऑलराउंडर ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए और ब्रैड इवांस ने भी तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। ब्लेसिंग मुजराबानी ने दो विकेट लिए। जिम्बाब्वे के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन वे जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं, रजा को उनके प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही रजा ने इतिहास रच दिया।
सूर्या और विराट को छोड़ा पीछे
दरअसल, सिकंदर रजा अब टी20I मैचों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने गए। उन्होंने 18वीं बार POTM का खिताब जीता, जो टेस्ट खेलने वाले देशों के किसी भी क्रिकेटर से कहीं ज्यादा है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं। विराट और कोहली ने 16-16 बार यह खिताब जीता है।
T20I में सर्वाधिक POTM पुरस्कार (टेस्ट खेलने वाले देशों में)
- सिकंदर रजा - 18*
- सूर्यकुमार यादव- 16
- विराट कोहली- 16
- मोहम्मद नबी- 14
- रोहित शर्मा- 14
यह भी पढ़ें- ZIM vs SL 2nd T20I: जिम्बाब्वे की जोरदार वापसी, श्रीलंका को घर में रौंदकर सीरीज का रोमांच बढ़ाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।