IPL में नहीं बिकने से नाराज होकर लिया संन्यास, अब ये वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर करेगा बैंक में नौकरी, जानिए क्या है मामला
हाल ही में आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी हुई है जिसमें कई खिलाड़ियों को खरीदा नहीं गया। उनमें से ही एक हैं सिद्धार्थ कौल। सिद्धार्थ ने इस फैसले के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। इस फैसले के बाद सिद्धार्थ अब नई नौकरी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। कौल ने आईपीएल-2025 की नीलामी में न बिकने के बाद संन्यास का फैसला किया था। अपने इस फैसले के कुछ दिन बाद ही उनको नई नौकरी भी मिल गई है। सिद्धार्थ अब भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते नजर आएंगे।
सिद्धार्थ ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया है कि वह अब नई नौकरी पर दिखाई देंगे। सिद्धार्थ साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। वह भारत के लिए तीन वनडे और और टी20 भी खेले। हालांकि, उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा दिनों का नहीं रहा और वह जल्दी टीम से बाहर कर दिए गए।
यह भी पढ़ें- बिना IPL खेले भी बना करोड़पति, 2 साल में क्रिकेट से हो गया परेशान, 22 साल की उम्र में लिया Indefinite Break
सिद्धार्थ का नया ठिकाना
संन्यास के कुछ दिन बाद ही सिद्धार्थ ने अपना नया ठिकाना बताया है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है जिसके साथ लिखा है, "ऑफिस टाइम"। सिद्धार्थ इस फोटो में क्रीम रंग की शर्ट पहने हैं और चश्मा लगाए हुए अपनी कार में बैठे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भारत के सबसे बड़े बैंकों में गिना जाता है और अब सिद्धार्थ इसी बैंक में काम करते नजर आएंगे। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-17 की ब्रांच में काम करते नजर आएंगे। वह 2017 से इस बैंक का हिस्सा हैं लेकिन क्रिकेट का कारण नौकरी नहीं कर पा रहे थे। अब उनके पास ऑफिस में समय देने के लिए टाइम है।
Office Time♠️ pic.twitter.com/Nyas93H6Ya
— Siddharthh Kaul (@iamsidkaul) December 3, 2024
ऐसा रहा करियर
सिद्धार्थ इस बार आईपीएल में नहीं बिके, लेकिन वह लंबे समय तक इस लीग का हिस्सा रहे। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले। घरेलू क्रिकेट में वह पंजाब के लिए खेले। सिद्धार्थ ने पंजाब के लिए 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 297 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 111 लिस्ट ए मैच भी खेले जिसमें 199 विकेट लिए। 145 टी20 मैचों में उन्होंने 182 विकेट लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।