IND vs ENG: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में नहीं खेलेंगे, केएल राहुल के बारे में बड़ी अपडेट
भारतीय टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ छह जून से दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलना है। इस मुकाबले में नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और युवा साई सुदर्शन नहीं खेलेंगे। ये दोनों खिलाड़ी सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे। इस बीच केएल राहुल भारत ए टीम से जुड़ेंगे और उनके खेलने की पूरी संभावना है। आकाशदीप भी खेलने के लिए फिट घोषित।

नई आईएएनएस, दिल्ली। भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन भारत 'ए' और इंग्लैंड लायंस के बीच छह जून से होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
बीसीसीआई ने पहले यह घोषणा की थी कि ये दोनों खिलाड़ी नार्थम्प्टन में होने वाले मैच से पहले भारत ए टीम से जुड़ेंगे, लेकिन अब गिल व सुदर्शन सीनियर टीम के साथ यात्रा करेंगे, जो छह जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
राहुल के खेलने की उम्मीद
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल मंगलवार को भारत 'ए' टीम से जुड़ गए हैं और उनकी दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में खेलने की उम्मीद है।
इस बीच, कैंटरबरी में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस ने अपेक्षाकृत अनुभवहीन टीम उतारी थी और दूसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के टीम से जुड़ने से उन्हें मजबूती मिलेगी। भारत ए के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए Shreyas Iyer भारतीय टीम में जगह पाने के थे हकदार? गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
आकाशदीप खेलने के लिए फिट
दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज को इस वर्ष की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पीठ की चोट से उबरने के बाद अप्रैल में फिट घोषित किया गया था और इसके बाद आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेला।
हालांकि आकाश पहले अनौपचारिक टेस्ट के दौरान टीम के साथ थे, लेकिन उन्होंने ने ज्यादातर समय बेंच पर बिताया और चार दिनों के दौरान अंतराल में थोड़े समय के लिए गेंदबाजी की।
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारत 'ए' और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला मैच कैंटरबरी में एक सपाट और धीमी पिच पर ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिसने गेंदबाजों को बहुत कम सहायता प्रदान की। भारत 'ए' के लिए इस मैच में करुण नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। वहीं ध्रुव जुरैल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे।
इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, और नितीश कुमार रेड्डी ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़े थे। सीनियर टीम में शामिल नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ने मैच में क्रमश: 14.5 और 28 ओवर गेंदबाजी की और दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में अपने वर्कलोड को बढ़ाने की उम्मीद है।
नार्थम्पटन मैच के नौ जून को समाप्त होने के बाद भारतीय टीम बेकेनहैम में भारत 'ए' के विरुद्ध अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद गिल की अगुआई में टेस्ट टीम लॉर्ड्स में पहले टेस्ट की तैयारी के लिए जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।