IND vs NZ: फील्डिंग में भारतीयों ने कटाई नाक, 1-2 नहीं टपकाए इतने कैच; 200 रन के भीतर सिमट सकती थी कीवी टीम
ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेल रही भारतीय टीम की ओर से मैदान पर खराब फील्डिंग देखने को मिली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कीवी टीम की शुरुआत भी शानदार रही। इसके बाद स्पिनर्स ने भारतीय टीम की वापसी करा दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेल रही भारतीय टीम की ओर से मैदान पर खराब फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कीवी टीम की शुरुआत भी शानदार रही। इसके बाद स्पिनर्स ने भारतीय टीम की वापसी कराई।
फील्डर्स ने किया निराश
हालांकि, मुकाबले में भारतीय प्लेयर्स ने फील्डिंग से निराश किया। भारतीय खिलाड़ियों ने 1-2 नहीं पूरे 4 कैच छोड़ दिए। अगर ये कैच पकड़े जाते तो न्यूजीलैंड टीम 200 रन के भीतर ही सिमट सकती थी। भारत की ओर से सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कैच छोड़ा। इसके बाद श्रेयस अय्यर, कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने 1-1 कैच ड्रॉप किया। कीवी ओपनर रचिन रवींद्र को तो 2 जीवनदान मिले।
शमी ने टपकाया कैच
कीवी पारी का 7वां ओवर मोहम्मद शमी ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर रचिन रवींद्र ने सामने की ओर शॉट लगाया। फॉलो थ्रू में शमी ने इस कैच को दोनों हाथों से पकड़ना चाहा। हालांकि, गेंद उनकी उंगली पर लगी और यह कैच छूट गया। अगले ही ओवर में भारतीय प्लेयर ने एक और कैच छोड़कर रचिन रवींद्र को जीवनदान दिया।
Mohammed Shami dropped a tough chance of Rachin Ravindra. pic.twitter.com/5bOut9n3Rp
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
श्रेयस ने छोड़ा कैच
8वें ओवर की पहली गेंद को वरुण ने ऑफ स्टंप के बाहर किया। इस पर रचिन ने स्लॉगस्वीप लगाया। श्रेयस अय्यर ने डीप मिड-विकेट पर कैच छोड़ दिया। श्रेयस अपने दाएं ओर भागे और दोनों हाथों से कैच को लपकने का प्रयास किया। उन्होंने बेहतरीन डाइव भी लगाई। हालांकि, उनकी मेहनत बेकार गई और कैच छूट गया।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: लगता है भारतीय फैंस की दुआएं Rachin Ravindra को भी लगीं, फाइनल में मिले 2 जीवनदान
Another catch drop. This was really tough. Shreyas Iyer tried his best 😢 pic.twitter.com/ksO3FMnc0T
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 9, 2025
रोहित भी नहीं पकड़ पाए कैच
35वें ओवर में रोहित शर्मा ने डेरेल मिचेल का कैड ड्रॉप कर दिया। अक्षर पटेल के ओवर की 5वीं गेंद पर मिडविकेट पर तैनात रोहित शर्मा ने हवा में छलांग लगाई। हालांकि, वह कैच नहीं लपक पाए। अगले ही ओवर में उपकप्तान शुभमन गिल ने कैच ड्रॉप कर दिया।
रवींद्र जडेजा के इस ओवर की आखिरी गेंद पर फिलिप्स बैकफुट पर गए और फ्लैट पुल किया। गिल काफी भागे और उन्होंने अपने बाएं तरफ डाइव लगाई। हालांकि, इसके बाद भी गेंद उनके हाथों में समा नहीं पाई। ऐसे में रवींद्र जडेजा नाखुश दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।