Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: लगता है भारतीय फैंस की दुआएं Rachin Ravindra को भी लगीं, फाइनल में मिले 2 जीवनदान

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:30 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्‍यूजीलैंड का सामना भारत से हो रहा है। कीवी कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज करने का फैसला लिया। कीवी टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली और टीम ने 7 ओवर में फिफ्टी जड़ दी। ओपनर विल यंग और रचिन रवींद्र ने आते ही भारतीय तेज गेंदबाजों पर आते ही प्रहार किया। इसके बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स का रुख किया।

    Hero Image
    रचिन रवींद्र को मिले 2 जीवनदान। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज करने का फैसला लिया। कीवी टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली और टीम ने 7 ओवर में फिफ्टी जड़ दी।

    ओपनर विल यंग और रचिन रवींद्र ने आते ही भारतीय तेज गेंदबाजों पर आते ही प्रहार किया। इसके बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स का रुख किया। 8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने विल यंग को LBW आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यंग को मिले 2 जीवनदान

    इससे पहले विल यंग के जोड़ीदार रचिन रवींद्र को 2 जीवनदान मिले। सेमीफाइनल की तरह ही फाइनल में भी मोहम्‍मद शमी ने एक कैच ड्रॉप किया। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर रचिन रवींद्र ने सामने की ओर शॉट लगाया। शमी ने फॉलो थ्रू में दोनों ही हाथों से इस कैच को लपकना चाहा। हालांकि, गेंद उनकी उंगली पर लग गई। ऐसे में शमी दर्द में नजर आए। दूसरी ओर कप्‍तान रोहित शर्मा कैच ड्रॉ होने से नाखुश नजर आए। अब देखना होगा कि यह कैच कितना महंगा साबित हो सकता है।

    एक और कैच छूटा

    8वां ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद वाइड रही। ऐसे में उन्‍होंने इस गेंद को फिर से किया और रचिन रवींद्र को एक और जीवनदान मिला। वरुण की ऑफ साइड के बाहर की गेंद को रचिन ने स्लॉगस्वीप किया और यह एक तरह से टॉप-एज थी। श्रेयस अय्यर अपने दाएं भागे और फिर आखिरी समय में दोनों हाथ फैलाए, गेंद उनके हाथों से टकराई और डाइव लगाने पर नीचे गिर गई। श्रेयस 21 मीटर दौड़े और पूरी मेहनत की, लेकिन कैच को पूरा नहीं कर पाए।

    ये भी पढ़ें: IND Vs NZ Final: 'डर खत्म! ट्रॉफी घर लाओ टीम इंडिया...' फाइनल से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा हथियार

    बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे

    10 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन था। पावरप्‍ले समाप्‍त होने के बाद रोहित शर्मा ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंद थमाई। ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने रचिन रवींद्र को बोल्‍ड किया।

    कुलदीप की गुगली के रचिन नहीं पढ़ पाए। वह पंच करने के लिए बैकफुट पर चले गए और चूक गए। गेंद बल्ले और पैड के बीच गैप से निकल गई। रचिन ने 29 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 4 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 25 साल पुराना बदला लेने उतरी भारतीय टीम, टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने साफ कर दिए इरादे