Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs NZ Final: 'डर खत्म! ट्रॉफी घर लाओ टीम इंडिया...' फाइनल से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा हथियार

    Matt Henry ruled out of Champions Trophy Final भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर से टॉस गंवाया। लगातार भारत ने इस तरह 15वीं बार टॉस हार लिया है। वहीं खिताबी मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के लिए Good News, Matt Henry हुए ICC Champions Trophy से हुए बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Matt Henry Injured now ruled out of Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर से टॉस गंवाया। लगातार भारत ने इस तरह 15वीं बार टॉस हार लिया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का वनडे में ये 12वां मौका रहा, जब उन्होंने टॉस हारा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिताबी मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

    IND Vs NZ Final टॉस जीतने के बाद कीवी टीम ने प्लेइंग-11 का जैसे ही एलान किया, उसके बाद जरूर भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा होगा। न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी फाइनल मैच नहीं खेल रहे है। वह इंजरी से रिकवर नहीं हो सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

    Matt Henry हुए ICC Champions Trophy से हुए बाहर

    दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद मिचेल ने कहा कि मैट हेनरी इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ (Nathan Smith) को टीम में शामिल किया गया है।नाथन का यह 8वां वनडे मैच है, जबकि मौजूदा टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा मैच है।

    यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Final: बल्ले-बल्ले! भारत मांगे खिताब… फिर Rohit Sharma हारे टॉस, देशभर में फिर भी क्यों खुशी का माहौल?

    South Africa Vs NZ Semi Final मैच के दौरान चोटिल हुए थे Matt Henry

    बता दें कि मैट हेनरी (Matt Henry) को साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी, जिससे वह रिकवर नहीं हो सके। फील्डिंग के दौरान 29वें ओवर में हेनरिक का कैच लेने के चलते में उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर दौड़ लगाई थी और डाइव लगाते हुए कैच तो लपक लिया था, लेकिन वह खुद को इंजर्ड करवा बैठे थे।

    ऐसे में मैट हेनरी के फाइनल मैच नहीं खेलने से न्यूजीलैंड को जहां झटका लगा है, तो भारतीय टीम को इससे राहत मिली होगी, क्योंकि मैट हेनरी ने पिछले 4 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए। वहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच 2019 के विश्व कप के फाइनल में मैट हेनरी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 25 साल पुराना बदला लेने उतरी भारतीय टीम, टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने साफ कर दिए इरादे

    Mitchell Santner ने IND Vs NZ मैच में टॉस जीतने के बाद क्या कहा?

    न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कहा,

    "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, जैसा कि हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था। हम  चाहते हैं कि बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाए और देखना चाहते हैं कि क्या होता है। जाहिर है कि कुछ ब्लू शर्ट, शानदार माहौल, शानदार मैदान की उम्मीद थी। पाकिस्तान में जो मिला, उससे थोड़ा अलग होने वाला है।"