IND Vs NZ Final: बल्ले-बल्ले! भारत मांगे खिताब… फिर Rohit Sharma हारे टॉस, देशभर में फिर भी क्यों खुशी का माहौल?
Rohit Sharma Toss IND Vs NZ Final Today भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हो रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले हुई टॉस प्रक्रिया में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम फिर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Toss IND Vs NZ Final Today: भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हो रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले हुई टॉस प्रक्रिया में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया।
इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम फिर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, लेकिन रोहित के फाइनल में टॉस हारते ही भारत में खुशी का माहौल हैं। फैंस का मानना है कि भारतीय टीम की अब जीत पक्की है।
IND Vs NZ Final: बतौर कप्तान Rohit Sharma ने ODI में 12वीं बार लगातार हारा टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma loses 15th continuous toss) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टॉस गंवाया। यह लगातार15वीं बार रहा जब भारत ने टॉस हारा, लेकिन टीम इंडिया के टॉस हारने के साथ ही पूरे देशभर में खुशी का माहौल है।
अब भारत की जीत पक्की मानी जा रही है, क्योंकि दुबई के मैदान पर इससे पहले भारत ने लगातार चार बार टॉस हारे है और उन मैचों में टीम को जीत मिली है। आज के मैच में भी ऐसा ही हुआ रोहित ने मैच में टॉस तो हार लिया, अब फाइनल के नतीजे का इंतजार हैं।
लगातार 15वीं बार टॉस हारा भारत
भारतीय टीम के साथ टॉस हारने का सिलसिला 15वीं बार से चला आ रहा है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने चार मैचों में टॉस हारे थे और उससे पहले भी 10 मैचों में भारत ने टॉस में जीत हासिल नहीं की। अब लगातार 15वीं बार ऐसा हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है।
Rohit Sharma ने IND Vs NZ Toss हारने के बाद क्या कहा?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
"हम यहां काफी समय से हैं। यहां पहले बैटिंग और पहले गेंदबाजी की है। अब हमें बाद में बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है, ऐसे में खेल से टॉस दूर हो जाता है। अंत में जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेले। हमने ड्रेसिंग रूप में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें। हमने यही किया है और आज भी यहीं करना है।"
रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
रोहित ने इस दौरान संयुक्त रूप से वनडे में लगातार टॉस हारने के रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने भी वनडे मैचों में लगातार 12 मैचों में टॉस गंवाया था। उन्होंने अक्टूबर 1999 मई से 1999 तक टॉस गंवाया।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम का पिछले 10 मैचों में रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने हार लिया है। वहीं, अगर बात करें यहां के पिछले 10 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो 10 मैचों में दुबई के इस मैदान पर 7 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते। टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने 4 मैच में से अबतक 3 मैच चेज करते हुए जीते हैं, जबकि एक बार न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जीते।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 10 वनडे मैच में से 5 बार टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें से 4 टीम इंडिया ने ही जीते, क्योंकि रोहित ने पिछले चारों मैचों के टॉस हारे।
A look at #TeamIndia's Playing XI for the #Final 🔽
Updates ▶️ https://t.co/uCIvPtzZQH#ChampionsTrophy | #INDvNZ pic.twitter.com/W1CY7MiCBH
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Let's win the match
— Jassu (@jaswantmd) March 9, 2025
Come on India. Jita do. #INDvsNZ #indvsnzfinal
— Dr. Vineet Kumar Rai (@vineetvinny27) March 9, 2025
Toss ❌
Match ✅
Trophy ✅#INDvsNZ pic.twitter.com/ABhsu9RyAX
— Byomkesh (@byomkesbakshy) March 9, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।