Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    350 फ्लडलाइट्स, 30 हजार दर्शकों की क्षमता… IND Vs NZ Final से पहले जानिए Dubai International Cricket Stadium की खूबियां

    Dubai International Cricket Stadium Ind vs NZ Final आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 230 बजे से होगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से मात देकर फाइनल में एंट्री बनाई।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 09 Mar 2025 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    IND Vs NZ Final: जानिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खूबियां (Dubai International Cricket Stadium Unique Features)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dubai International Cricket Stadium Ind vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से मात देकर फाइनल में एंट्री बनाई। अब दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग दुबई में होनी है। इस फाइनल मैच से पहले आइए जानते हैं उस स्टेडियम के बारे में जहां पर भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच होना है।

    IND Vs NZ Final: जानिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खूबियां (Dubai International Cricket Stadium Unique Features)

    • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 हजार से 30 हजार तक के दर्शकों के बैठने की सुविधा है।
    • 2009 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन हुआ था।
    •  इस स्टेडियम को रिंग ऑफ फायर" यानी लाइटिंग सिस्टम के खास रूप से पहचाना जाता है।
    • स्टेडियम में 350 फ्लडलाइट्स शामिल हैं, जो स्टेडियम की छत के हर तरफ लगाई गई हैं।
    • यह सिस्टम मैदान पर कोई भी छाया नहीं बनने देता, जिससे खिलाड़ी की प्रदर्शन क्षमता में सुधार होता है और दर्शकों का अनुभव भी बेहतर होता है।
    • ये स्टेडियम कई रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस, हाई-स्कोरिंग मैच और प्लेयर्स के निजी रिकॉर्ड का गवाह बन चुका है।
    •  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उस समय ये स्टेडियम घरेलू मैदान के रूप में कार्य करता था, जब पाकिस्तान में मैच आयोजित करना संभव नहीं था।

    दुबई में रन चेज करने वाली टीम को होता है फायदा, आंकड़े दे रहे गवाही

    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिछले 10 मैचों के नतीजे देखे जाए तो उसमें से 7 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीते है। यहां की पिच धीमी जरूर है, लेकिन शाम के समय में बल्लेबाजों को थोड़ी आसानी मिलती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग या बॉलिंग चुनना मुश्किल रहता है। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक इस मैदान पर 4 मैच खेले, जिसमें से तीन में उन्होंने रन चेज करते हुए मैच अपने नाम किए। पिछले 10 मैचों में से इस मैदान पर वनडे मैच में 5 बार टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

    यहां अभी तक टूर्नामेंट के 4 मैच खेले गए, जिसमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में पिच बैटिंग के लिए बेहतर दिखी और टीम इंडिया ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा किया।