Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझसे वादा किया है..., Rohit Sharma के संन्‍यास से कोच ने उठाया पर्दा; वनडे विश्‍व कप 2027 खेलेंगे या नहीं? मिल गया जवाब

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:43 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अब तक सभी मुकाबले जीती है। ग्रुप स्‍टेज में बांग्‍लादेश पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को मात देने के बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया। अब फाइनल में रोहित शर्मा की टीम की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से हो रही है। फाइनल से पहले लगातार खबर आ रही हैं कि कप्‍तान रोहित शर्मा संन्‍यास का एलान कर सकते हैं।

    Hero Image
    एक और आईसीसी ट्रॉफी पर रोहित की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। ग्रुप स्‍टेज में बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को रौंदा। अब फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल से पहले लगातार खबर आ रही हैं कि कप्‍तान रोहित शर्मा संन्‍यास का एलान कर सकते हैं। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि रोहित को वनडे विश्‍व कप 2027 खेलना चाहिए। रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बताया है कि रोहित अगला विश्‍वकप खेलेंगे या नहीं।

    रोहित ने किया है वादा

    भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा है कि भारत निश्चित रूप से ट्रॉफी जीतेगा क्योंकि रोहित शर्मा ने मुझसे ट्रॉफी जीतने का वादा किया है। क्रिकेट एक टीम गेम है और पूरी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा 2027 का वनडे विश्व कप खेलें और फिर संन्यास लें।

    आज रोहित ट्रॉफी उठाएगा

    दिनेश लाड ने कहा, "रोहित जैसे टी20 विश्‍व कप 2024 में मुझसे वादा करके गया था, वैसे ही वादा करके गया है कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी जिता कर लाऊंगा। इसके लिए ही तो हम फाइनल में पहुंचे हैं। आज फाइनल है, रोहित ट्रॉफी उठाएगा और देश की जनता को खुश कर देगा। क्रिकेट एक टीम गेम है। सब अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे सभी बल्‍लेबाज अच्‍छी फॉर्म में हैं। गेंदबाज भी अच्‍छी बॉलिंग कर रहे हैं। यही कारण है कि अब तक हम अच्‍छा करते आए हैं।"

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: लगता है भारतीय फैंस की दुआएं Rachin Ravindra को भी लगीं, फाइनल में मिले 2 जीवनदान

    उन्‍होंने कहा, "रोहित दुबई जाने से पहले ही बोलकर गया था कि हम चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आएंगे। उसने पहले ही मैच से बता दिया था कि हम फाइनल में पहुंच रहे हैं। सबको ऐसा क्‍यों लग रहा है कि रोहित शर्मा को संन्‍यास लेना चाहिए। आपको लग रहा है रोहित अनफिट है, आपको लग रहा है रोहित अच्‍छी बैटिंग नहीं कर रहा है, अच्‍छी कप्‍तानी नहीं कर रहा है। मैं चाहूंगा कि रोहित 2027 का वर्ल्‍ड कप खेले और उसके बाद ही संन्‍यास ले।"

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कुलदीप यादव ने तोड़ दी न्‍यूजीलैंड की कमर, सेमीफाइनल के शतकवीरों को अपने जाल में फंसाया