Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: कुलदीप यादव ने तोड़ दी न्‍यूजीलैंड की कमर, सेमीफाइनल के शतकवीरों को अपने जाल में फंसाया

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के बारे में आज पता चल जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टक्‍कर हो रही है। कीवी कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी चुनी। पहले कुछ ओवर्स में सेंटनर का यह फैसला सही भी साबित हुआ और टीम को अच्‍छी शुरुआत भी मिली।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    कुलदीप यादव ने कराई भारत की वापसी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता कौन है इसका पता आज चल जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में सेमीफाइनल की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम टकरा रही हैं।

    कीवी कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले कुछ ओवर्स में सेंटनर का यह फैसला सही भी साबित हुआ और ब्‍लैककैप्‍स के ओपनर्स ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू किए।

    वरुण ने दिलाई पहली सफलता

    8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने विल यंग को LBW आउट किया। यंग ने 23 गेंदों का सामना किया और 15 रन बनाए। 10 ओवर का खेल समाप्‍त होने के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन था। इसके बाद कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की वापसी कराई। इतना ही नहीं उन्‍होंने दूसरे सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को अपने जाल में फंसाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप की फिरकी का कमाल

    11वें ओवर में रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को गेंद थमाई। कुलदीप यादव ने आते ही अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्‍ड किया। रचिन ने 4 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 29 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में रचिन रवींद्र प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्‍होंने 101 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली है।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 25 साल पुराना बदला लेने उतरी भारतीय टीम, टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने साफ कर दिए इरादे

    केन को किया कॉट एंड बोल्‍ड

    13वां ओवर भी कुलदीप यादव को सौंपा गया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। केन ने 14 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 1 चौका निकला। केन ने भी सेमीफाइनल में शतक ठोका था। उन्‍होंन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 94 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: लगता है भारतीय फैंस की दुआएं Rachin Ravindra को भी लगीं, फाइनल में मिले 2 जीवनदान