Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! 390 का स्‍ट्राइक रेट... वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी ने टी20 मैच में मचाई तबाही; IPL में Vaibhav Suryavanshi से है कनेक्‍शन

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:59 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने ग्‍लोबल सुपर लीग में अपने बल्‍ले से तबाही मचा दी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 10 गेंदों में छह छक्‍के की मदद से 39 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 390 का रहा। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि बल्‍लेबाज ने एक ही ओवर में पांच छक्‍के जड़े। इस बल्‍लेबाज का आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के साथ जानें क्‍या है कनेक्‍शन।

    Hero Image
    शिमरोन हेटमायर ने जीएसएल में तबाही मचाई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में 39 रन की विस्‍फोटक पारी खेली, जिसमें एक ओवर में पांच छक्‍के जड़ना शामिल है। हेटमायर की पारी की मदद से गयाना अमेजन वॉरियर्स ने ग्‍लोबल सुपर लीग 2025 के सेमीफाइनल में होबार्ट हरिकेन्‍स को 4 विकेट से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने फेबियन एलेन द्वारा किए पारी के 10वें ओवर में मैच का रुख पलटा और वॉरियर्स को फाइनल में जगह दिलाई। 18 जुलाई को गयाना अमेजन वॉरियर्स व रंगपुर राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    हेटमायर की आई आंधी

    गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम इस मुकाबले में 126 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। पारी के 9वें ओवर तक वॉरियर्स ने 42 रन के स्‍कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। तब हेटमायर क्रीज पर आए। टीम को 63 गेंदों में 84 रन की दरकार थी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने एक गेंद डॉट खेली और फिर एक सिंगल लिया।

    यह भी पढ़ें- INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: Vaibhav Suryavanshi ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्‍के, माइकल वॉन के बेटे का बने शिकार

    अगले ही ओवर में हेटमायर ने अपना आक्रामक अवतार दिखाया। एलेन द्वारा किए पारी के 10वें ओवर में हेटमायर ने छक्‍कों की बौछार कर दी। पहला सिक्‍स लांग ऑन के ऊपर, दूसरी गेंद पर स्मिथ ने कैच टपकाया, जो सिक्‍स के लिए गया। तीसरी गेंद पर हेटमायर ने साइट स्‍क्रीन पर छक्‍का जड़ा। फिर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जमाया।

    पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने दो रन लिए। फिर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्‍का जड़कर ओवर का अंत किया। इस ओवर में 32 रन बनाए।

    गयाना की आसान जीत

    हेटमायर ने फिर मीर की गेंद पर छक्‍का लगाया। अगले ओवर में हेटमायर की पारी का अंत हुआ। हेटमायर की तूफानी पारी ने मैच का रुख बदल दिया था। मोइन अली ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को जीत दिलाकर दम लिया।

    हेटमायर का प्रदर्शन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले आया। ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच 20 जुलाई से टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी।

    वैभव सूर्यवंशी से कनेक्‍शन

    दरअसल, शिमरोन हेटमायर और वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हैं। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में चमकने के बाद लगातार बेहतर प्रदर्शन जारी रखा और इस समय वो इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, शिमरोन हेटमायर जीएसएल के बाद वेस्‍टइंडीज का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw जैसे बर्बाद न हो जाना', 14 साल के Vaibhav Suryavanshi को मिली कड़ी चेतावनी