हर किसी के लिए नहीं होता वर्कलोड मैनेजमेंट, मुंबई के गेंदबाज ने खोल दी बीसीसीआई की पोल, कहा-कोई हमसे नहीं पूछता
भारतीय क्रिकेट में आज के समय में वर्कलोड मैनेजमेंट काफी बड़ा मुद्दा है। जसप्रीत बुमराह के कारण इसे और ज्यादा हवा मिली है। हालांकि मुंबई के लिए खेलने वाले एक गेंदबाज ने इस मामले में बीसीसीआई के पक्षपाती रवैये को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी उनसे आकर वर्कलोड की बात नहीं करता।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह के कारण भारतीय क्रिकेट में वर्कलोड मैनेजमेंट की बहस होती रहती है। टीम मैनजमेंट इस बात का खास ख्याल रखता है कि बुमराह को अच्छे से मैनजे किया जाए ताकि लगातार खेलने से उनको चोटों न लगें। ऐसा माना जाता है कि बीसीसीआई अपने हर खिलाड़ी खासकर गेंदबाजों के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर गंभीर रहता है लेकिन शार्दुल ठाकुर का हालिया बयान कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को सिर्फ तीन मैच ही खिलाए गए। वह चौथा मैच नहीं खेले जबकि टीम को उनकी काफी जरूरत थी। वहीं मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेले और शानदार गेंदबाजी कर टीम के हीरो रहे। ठाकुर ने कहा है कि वह भी महीनों तक लगातार खेलते हैं लेकिन कोई उनसे आकर वर्कलोड की बात नहीं करता।
खुद रख रहे हैं ख्याल
दलीप ट्ऱॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी कर रहे ठाकुर ने कहा कि वह खुद फिजियो और स्ट्रेंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच की मदद से अपना ख्याल रखते हैं। उन्होंने कहा, "मैं इस तरह के सवालों को सराहता हूं। हकीकत में कोई हमारे पास नहीं आता और पूछता कि इतने महीने लगातार खेलने के बाद हमारी शरीर कैसा महसूस कर रहा है। कई बार हमको हल्के में लिया जाता है।"
ठाकुर ने कहा, "लेकिन हां, मैं अपना शरीर फिजियो और स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच की मदद से मैनेज कर रहा हूं। लगातार काम कर रहा हूं क्योंकि ये क्रिकेट खेलने की बात है।"
11 महीने से खेल रहे हैं लगातार
ठाकुर पिछले 11 महीने से लगातार खेल रहे हैं। वह अक्तूबर 2024 में ईरानी ट्रॉफी में खेले। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उन्होंने हिस्सा लिया। इसके बाद विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली। आईपीएल नीलामी में उन्हें खरीदार नहीं मिला था लेकिन बाद में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। इसके बाद वह इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में वह दो टेस्ट मैच भी खेले और अब दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।