Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होंगे अंपायर? ACC ने जारी की ऑफिशियल की पूरी लिस्‍ट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। तीसरी वह यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पहले मैच में मंगलवार को अफगानिस्‍तान का सामना हांगकांग से होगा। भारतीय टीम 10 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 14 तारीख को भार‍त-पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला होगा।

    Hero Image
    14 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्‍तान से। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट के 17वें सीजन की शुरुआत होगी। इतना ही नहीं तीसरी वह यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पहले मैच में मंगलवार को अफगानिस्‍तान टीम का सामना हांगकांग से होगा। भारतीय टीम 10 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सितंंबर को यूएई से टक्‍कर

    एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम का सामना भारतीय टीम का सामना यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया का सामना पाकिस्‍तान से होगा। दोनों ही देशों समेत दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। फैंस इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज जानना चाहते हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच टक्‍कर में अंपायर कौन होगा।

    ऑफिसियल की पूरी लिस्‍ट

    अनुभवी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन और एंडी पाइक्रॉफ्ट एशिया कप टी-20 के लिए अधिकारियों के पैनल का नेतृत्व करेंगे। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सोमवार को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की।

    अंपायरिंग लाइन-अप में भारत के वीरेंद्र शर्मा और रोहन पंडित, श्रीलंका के रवींद्र विमलसिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे, अफगानिस्तान के अहमद पकतीन और इजतुल्लाह सफी, पाकिस्तान के आसिफ याकूब और फैसल अफरीदी और बांग्लादेश के गाजी सोहेल और मसूदुर रहमान शामिल हैं।

    भारत-पाकिस्‍तान मैच 

    एंडी पाइक्रॉफ्ट को 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए मैच रेफरी नियुक्त किया गया है, जबकि रुचिरा पल्लियागुरुगे और मसूदुर रहमान को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर बनाया गया है।

    एशिया कप मैच रेफरी

    • रिची रिचर्डसन
    • एंडी पाइक्रॉफ्ट

    एशिया कप के अंपायर

    • वीरेंद्र शर्मा (भारत)
    • रोहन पंडित (भारत)
    • रवेंद्र विमलासिरी (श्रीलंका)
    • रुचिरा पल्लियागुरुगे (श्रीलंका)
    • अहमद पकतीन (अफगानिस्तान)
    • इजातुल्लाह सफी (अफगानिस्तान)
    • आसिफ याकूब (पाकिस्तान)
    • फैसल अफरीदी (पाकिस्तान)
    • गाजी सोहेल (बांग्लादेश)
    • मसुदुर रहमान (बांग्लादेश)

    भारत बनाम पाकिस्तान

    • मैच रेफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट
    • ऑन-फील्ड अंपायर: रुचिरा पल्लियागुरुगे, मसूदुर रहमान

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने की टीम की तारीफ, तैयारियों की पोल भी खोल दी

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे सभी मुकाबले, इन ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा?