Asia Cup 2025 से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की टीम की तारीफ, तैयारियों की पोल भी खोल दी
Asia Cup 2025 भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षण के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि साथी खिलाड़ियों की ऊर्जा और कौशल ने उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास दिया है। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विरुद्ध करेगा।

दुबई, पीटीआई: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षण के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि साथी खिलाड़ियों की ऊर्जा और कौशल ने उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास दिया है।
टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विरुद्ध करेगा। उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के विरुद्ध अहम मुकाबला होंगे। यहां प्लेऑफ 20 सितंबर से शुरू होंगे।
इससे पहले गत चैंपियन भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी में एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पूर्ण अभ्यास सत्र में भाग लिया। स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार ने बीसीसीआई द्वारा एक्स पर जारी एक वीडियो में कहा कि इतने अविश्वसनीय कौशल वाले शानदार खिलाड़ियों की टीम होना शानदार है। जब भी मैं मैदान पर इनको देखता हूं, मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है। उन्होंने कहा कि मैं उनसे जैसा चाहता हूं, वे वैसा ही प्रदर्शन करते हैं। साथ ही वे मैदान पर इसका आनंद लेते हैं।
हाल में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भारत को 2-2 से ड्रॉ कराने वाले उप-कप्तान शुभमन गिल ने भी कप्तान की बातों से सहमत होते हुए दोहराया कि मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन टीम है और जिस तरह से हम टी-20 में खेल रहे हैं, यह मनोरंजक और शानदार है। इसलिए इस टीम के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। अभ्यास सत्र में संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने भी बल्लेबाजी की।
𝙍𝙚𝙘𝙝𝙖𝙧𝙜𝙚𝙙 𝘼𝙣𝙙 𝙍𝙚𝙛𝙧𝙚𝙨𝙝𝙚𝙙! ⚡️💪#TeamIndia raring to GO! 👏 👏
WATCH 🎥🔽 #AsiaCup2025https://t.co/9hKXSyrnK0
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
पाकिस्तान के विरुद्ध हारने पर खो देता हूं संयम : सहवाग
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि पाकिस्तान के विरुद्ध टीम की हार के बाद वह अपना आपा खो देते हैं। 14 सितंबर को एशिया कप में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के मुकाबले से पहले सहवाग का यह बयान आया है। सहवाग ने भारतीय टीम के लिए कहा कि जब भी आप पाकिस्तान से हारते हैं तो मैं अपनी एकाग्रता खो देता हूं। मैं अपना संयम और सब कुछ खो देता हूं।
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब कराची में सहवाग की 95 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 300 रनों के मुश्किल लक्ष्य को 47 गेंद शेष रहते हासिल किया था। उन्होंने पाक के विरुद्ध 42 मैचों में 50.65 के औसत से रन बनाए थे। हालांकि इन मैचों में से भारत को 17 में जीत और 21 में हार मिली थी।
शुभमन-अभिषेक करें पारी की शुरुआत : मदन लाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने एशिया कप में भारतीय टीम की प्रारंभिक जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को चुना है। गिल को टीम में शामिल करने से प्रबंधन के मन में यह संशय पैदा हो गया है कि टूर्नामेंट में अभिषेक के साथ उनकी टीम के लिए कौन पारी की शुरुआत करेगा।
संभावना है कि गिल अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, और सैमसन मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, इस विषय पर मदन लाल ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं, क्योंकि ऐसा होना चाहिए था। अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 225 से ज्यादा है और शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है। मदन लाल ने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।