सूर्यकुमार यादव की ये 'आदत' भारत के लिए चिंता की बात, कहीं हाथ से फिसल न जाए एशिया कप का खिताब
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया की टी20 टीम के कप्तान सर्यकुमार यादव की बैटिंग को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सूर्यकुमार की बैटिंग की एक आदत भारत के लिए चिंता की बात बताई है। बता दें कि सूर्यकुमार पहली बार एशिया कप में भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम पहली बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप खेलने वाली है। पिछले साल रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि, कप्तानी संभालने के बाद सूर्यकुमार की एक आदत टीम के लिए चिंता का सबब बन गई है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया को आगाह किया है कि अगर कप्तान की आदत नहीं सुधरी तो भारत को खिताब से हाथ धोना पड़ सकता है।
सूर्यकुमार टी20 के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। एबी डिविलियर्स के बाद उनको भी मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता है। यानी ऐसा बल्लेबाज जो मैदान के हर कोने में गेंद को पहुंचाने का दम रखता है। सूर्यकुमार का बल्ला अगर चला तो फिर गेंदबाजों की शामत आ जाती है। हालांकि, जब से वह टीम के कप्तान बने हैं उनकी फॉर्म पर असर पड़ा है। इसी बात को लेकर जाफर ने चिंता जताई है।
रन न बनाना चिंता की बात
कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार ने 14 पारियों में 18.42 की औसत से 258 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्यकुमार की कप्तानी करने वाले जाफर ने कहा है कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने शॉट्स पर काम तो किया है, लेकिन उनका रन न बनाना चिंता की बात है।
जाफर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "भारत की कप्तानी करते हुए उनके आंकड़े गिरे हैं। उनका रन न बनाना चिंता की बात है। पिछले कुछ इंटरनेशनल मैच जो उन्होंने खेले हैं उनमें वह आम तौर पर लेग साइड में रन बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनका शॉट सेलेक्शन सही नहीं था। लेकिन उन्होंने अपने खेल पर काम किया है जो हमने देखा है। आईपीएल में वह काफी अलग तरह के बल्लेबाज लग रहे थे।"
जाफर ने कहा, "वह ऑफसाइड पर भी अच्छे से बल्लेबाजी कर रहे थे। जब सूर्यकुमार मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलें तो गेंदबाज कुछ ज्यादा नहीं कर सकता। वह काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते। उन्होंने आईपीएल में अच्छा किया था और उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेंगे।"
कप्तानी पर नहीं है खतरा
शुभमन गिल को भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। उनको ये जिम्मेदारी मिलने के बाद सूर्यकुमार की कप्तानी पर खतरा भी बताया जा रहा। जाफर का मानना अलग है। उनका कहना है कि हर टूर और हर सीरीज में उप-कप्तान होता है तो इससे कप्तानी पर खतरा नहीं होता है।
जाफर ने कहा, "हर टूर, हर सीरीज में आपके पास उप-कप्तान होता है। इसका ये मतलब नहीं है कि कप्तानी पर खतरा है। सेलेक्टर्स ने साफ कर दिया है कि बुमराह हर सीरीज में नहीं खेल सकते। इसलिए वह बाहर हैं। हार्दिक? उनकी तरफ वह देख नहीं रहे हैं। इसके बाद शुभमन बचते हैं और श्रेयस, जब वह वापसी करें तब।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।