Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने आए, एक-दूसरे की तैयारियों को परखा!
एशिया कप 2025 का काउंट डाउन जारी है। टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरुआत होगी। 14 सितंबर को भारतीय और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने आ गईं। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट से पहले दुबई स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अकादमी में अभ्यास किया। हालांकि दोनों की बातचीत नहीं हुई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होगी। 14 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने हुईं। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट से पहले दुबई स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अकादमी में अभ्यास किया।
खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई
ESPN की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचने के बाद अपना दूसरा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। यह सेशन 3 घंटे चला। बैटर ने 1 घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टाई सीरीज के फाइनल से पहले अभ्यास के लिए पहुंची। खबरों के अनुसार, दोनों टीमें अपने-अपने रूटीन पर डटी रहीं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
Preps in full swing 💪
The countdown to 𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝 𝘿𝙖𝙮 begins ⏳#TeamIndia | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/3SC57XILxD
— BCCI (@BCCI) September 7, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का विरोध हो रहा है। आतंकी हमले के बाद भारतीय चैंपियन टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में दो बार पाकिस्तान चैंपियन टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा है कि भारत को इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन अमित मिश्रा का मानना है कि इस मैच को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, वह देश के हित में होगा।
मिश्रा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "जब हम भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो हमारे देशवासी हमसे जुड़े होते हैं क्योंकि उनकी भावनाएं हमसे जुड़ी होती हैं। यहां तक कि भारत के दिग्गजों ने भी कहा कि वे नहीं खेलेंगे। फिर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा और खिताब हार गया। हर क्रिकेटर अपने काउंटी से जुड़ा हुआ है। वे अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। जैसे हर कोई अपने देश से प्यार करता है, वैसे ही हम भी अपने देश से प्यार करते हैं और जो भी फैसला लिया जाएगा, वह देश के हित में होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।