Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने आए, एक-दूसरे की तैयारियों को परखा!

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    एशिया कप 2025 का काउंट डाउन जारी है। टूर्नामेंट की 9‍ सितंबर से शुरुआत होगी। 14 सितंबर को भारतीय और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने आ गईं। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट से पहले दुबई स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अकादमी में अभ्यास किया। हालांकि दोनों की बातचीत नहीं हुई।

    Hero Image
    अभ्‍यास में जुटी हुई है भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की 9‍ सितंबर से शुरुआत होगी। 14 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने हुईं। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट से पहले दुबई स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अकादमी में अभ्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई

    ESPN की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचने के बाद अपना दूसरा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। यह सेशन 3 घंटे चला। बैटर ने 1 घंटे तक बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्‍तान के खिलाफ टाई सीरीज के फाइनल से पहले अभ्यास के लिए पहुंची। खबरों के अनुसार, दोनों टीमें अपने-अपने रूटीन पर डटी रहीं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का विरोध हो रहा है। आतंकी हमले के बाद भारतीय चैंपियन टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में दो बार पाकिस्तान चैंपियन टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा है कि भारत को इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन अमित मिश्रा का मानना ​​है कि इस मैच को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, वह देश के हित में होगा।

    मिश्रा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "जब हम भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो हमारे देशवासी हमसे जुड़े होते हैं क्योंकि उनकी भावनाएं हमसे जुड़ी होती हैं। यहां तक ​​कि भारत के दिग्गजों ने भी कहा कि वे नहीं खेलेंगे। फिर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा और खिताब हार गया। हर क्रिकेटर अपने काउंटी से जुड़ा हुआ है। वे अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। जैसे हर कोई अपने देश से प्यार करता है, वैसे ही हम भी अपने देश से प्यार करते हैं और जो भी फैसला लिया जाएगा, वह देश के हित में होगा।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने की टीम की तारीफ, तैयारियों की पोल भी खोल दी

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: दुबई में लगे संजू सैमसन के नारे, फैंस की कतार देख गए हैरान रह गए टीम इंडिया के साथी, सूर्यकुमार ने लिए मजे

    comedy show banner
    comedy show banner