Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs PAK U19: 5 चौके और 10 छक्‍के, पाकिस्‍तान के Shahzaib Khan ने भारत के खिलाफ ठोके 159 रन

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 02:48 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया अंडर-19 कप का मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने शाहजैब खान के शतक की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। शाहजैब ने 108.16 की स्‍ट्राइक रेट से 147 गेंदों पर 159 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 10 छक्‍के लगाए।

    Hero Image
    शाहजैब खान ने खेली तूफानी पारी। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एशिया अंडर-19 कप का मुकाबला खेला जा रहा है। भारत-पाकिस्‍तान के इस मैच पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजैब ने ठोका शतक

    पाकिस्‍तान ने शाहजैब खान के शतक की बदौलत 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 281 रन बनाए हैं। शाहजैब ने 108.16 की स्‍ट्राइक रेट से 147 गेंदों पर 159 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके और 10 छक्‍के ठोके। उनके अलावा सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान खान ने 94 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली।

    विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज 

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले 30 ओवर तो भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। पाकिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज शाहजैब खान और उस्‍मान खान ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। आयुष म्हात्रे ने 31वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने उस्मान खान को पवेलियन भेजा। 170 के स्‍कोर पर पाकिस्‍तान को दूसरा झटका लगा। हारून अरशद ने 3 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: ऑक्‍शन में 1.1 CR मिलने के बाद भी करोड़पति नहीं बने Vaibhav Suryavanshi, जानें कितना कटता है टैक्‍स और क्‍या है IPL का सैलरी सिस्‍टम

    नागराज ने 3 विकेट लिए

    44वें ओवर में मोहम्मद रियाजुल्लाह आउट हुए। उन्‍होंने 33 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। फरहान यूसुफ खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद फहम उल हक ने 4 रन, कप्‍तान साद बेग ने 4 रन और शाहजैब खान ने 159 रन बनाए।

    उमर जैब 2 और नवीद अहमद खान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने सबसे ज्‍यादा 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आयुष म्हात्रे को 2 और युधजीत गुहा और किरण चोरमले ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

    घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

    शाहजैब खान ने 1 प्रथम श्रेणी मुकाबले की 2 पारियों में 17 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्‍होंने अपने करियर में अब तक लिस्‍ट ए मैच खेले हैं। इस दौरान 5 पारियों में उन्‍होंने 23.40 की औसत और 71.77 की स्‍ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 42 रन है।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK Live Score: भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा, वैभव सूर्यवंशी ने बनाया 1 रन