IND vs PAK Highlights: 237 रन पर सिमटा भारत, पाकिस्तान ने 44 रन से दी मात
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अंडर-19 एशिया कप का मैच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से मात दी। पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर 281 रन बनाए। शाहजैब ने 159 रनों की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 237 रन पर सिमट गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अंडर-19 एशिया कप का मैच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से मात दी। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीम ने शाहजैब खान के शतक की बदौलत 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 281 रन बनाए हैं। शाहजैब ने 159 रनों की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 237 रन पर सिमट गई। अगले मैच में भारत का सामना जापान से होगा।
IND vs PAK Live Score: भारत को पहले मैच में मिल हार
अंडर 19 एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से हराया।
IND vs PAK Live Score: भारत का 9वां विकेट गिरा
हार्दिक राज के रूप में भारत का 9वां विकेट गिरा। उन्होंने 11 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली।
IND vs PAK Live Score: भारतीय टीम के लगातार 2 विकेट गिरे
39वें ओवर में भारतीय टीम का 7वां विकेट गिरा। हरवंश सिंह ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाए। वहीं समर्थ नागराज खाता तक नहीं खोल पाए।
IND vs PAK Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा
भारतीय टीम का छठा विकेट गिर गया है। शानदार बल्लेबाज रहे निखिल कुमार स्टंपिंग आउट हुए। उन्होंने 77 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के ठोके।
IND vs PAK Live Score: निखिल ने लगाया अर्धशतक
निखिल कुमार ने 66 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत को यह मैच जीतना है तो निखिल को क्रीज पर बने रहना होगा।
IND vs PAK Live Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई है। किरण चोरमले के रूप में भारत को 5वां झटका लगा। उन्होंने 30 गेंदों पर 20 रन बनाए।
IND vs PAK Live Score: भारत के 100 रन पूरे
25 ओवर के बाद भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। हालांकि, भारतीय टीम 4 विकेट भी गंवा चुकी है।
IND vs PAK Live Score: अमान हुए आउट
टीम इंडिया के कप्तान अमान आउट हो गए हैं। उन्हें उस्मान खान ने पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ भारत ने अपना चौथा विकेट खो दिया।
IND vs PAK Live Score: भारत के 50 रन पूरे
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं, लेकिन यहां तक आते-आते उसन तीन विकेट खो दिए हैं। वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौट गए हैं। अमान और निखिल पर इस समय टीम की जिम्मेदारी है।
IND vs PAK Live Score: भारत की तीसरा विकेट गिरा
भारत को तीसरा झटका लग गया है। सिद्धार्थ आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें उमेर जैब ने पवेलियन की राह दिखाई।
IND vs PAK Live Score: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल अब समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन है।
IND vs PAK Live Score: भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा
5वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। मेगा ऑक्शन में करोड़पति बने वैभव सूर्यवंशी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया।
IND vs PAK Live Score: आयुष म्हात्रे लौटे पवेलियन
28 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। अब्दुल सुभान ने उनका शिकार किया।
IND vs PAK Live Score: वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे क्रीज पर
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 281 रन पर रोक दिया है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 282 रन चाहिए। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
IND vs PAK Live Score: भारत को मिला 282 का टारगेट
पाकिस्तान की पारी खत्म हो गई है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 281 रन बनाए हैं। टीम के लिए शाहजैब खान ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली। उस्मान खान ने 60 रन बनाए।
IND vs PAK Live Score: शाहजैब की पारी का अंत
शाहजैब की तूफानी पारी का अंत हो गया है। सामर्थ की गेंद को लंबा मारने के प्रयास में वह फील्डर को कैच दे बैठे। इसी के साथ पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट खोया जो 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा।
IND vs PAK Live Score: सामर्थ की शानदार गेंदबाजी
सामर्थ ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। सामर्थ ने पहले महामुदुल्लाह रियाजउल्लाह को आउट किया और फिर फरहान युसूफ को पवेलियन की राह दिखाई। यहां से टीम इंडिया वापसी कर सकती है।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान मजबूत स्थिति में
पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहजैब खान इस समय तूफानी बैटिंग कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। शाहजैब लगातार बड़े हिट मार रहे हैं। पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
IND vs PAK Live Score: शाहजैब का शतक
शाहजैब ने 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ भारत की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
IND vs PAK Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है। हारुन अरशद आउट हो गए हैं। आयुश की गेंद पर युद्ध ने साथी खिलाड़ी के साथ शानदार कैच लपका।
IND vs PAK Live Score: आयुष म्हात्रे ने भारत को दिलाई पहली सफलता
160 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। आयुष म्हात्रे ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने उस्मान खान को पवेलियन भेजा। उस्मान ने 94 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार
30वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मैदान में डटी हुई है। उस्मान खान और शाहजेब खान ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार
पाकिस्तान की सालमी जोड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए भारत को परेशानी में डाल दिया है। 23 ओवरों में टीम ने 100 का स्कोर किया। लेकिन अभी तक भारत को विकेट नहीं मिला है। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया है।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान के 50 रन पूरे
14वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहजैब ने चौका मार पाकिस्तान के 50 रन पूरे किए। पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की लेकिन अब उसके बल्लेबाज रंग में आ रहे हैं। वहीं टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही है।
IND vs PAK Live Score: टीम इंडिया को नहीं मिल रहे विकेट
टीम इंडिया के गेंदबाज रनों पर अंकुश लगाने में तो सफल रहे हैं लेकिन विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। 10 ओवरों का खेल होने तक भारत ने चार गेंदबाजों का उपयोग कर लिया है, लेकिन सफलता नहीं मिली है।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की धीमी शुरुआत
पाकिस्तान की शुरुआत काफी धीमी रही है। सात ओवरों के बाद टीम ने सिर्फ 24 रन बनाए। हालांकि, अच्छी बात ये रही है कि टीम ने अभी तक कोई भी विकेट नहीं खोया है।
IND vs PAK Live Score: मैच शुरू
मैच शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान और शाहजैब पारी की शुरुआत करने आए हैं। वहीं भारत की तरफ से समर्थ गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: भारत की पहले बैटिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs PAK Live Score: वैभव सूर्यवंशी पर नजरें
वैभव सूर्यवंशी पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी। बिहार के 13 साल के इस खिलाड़ी को हाल ही में आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।
IND vs PAK Live Score: आज है महामुकाबला
अंडर-19 एशिया कप में आज टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है और पहले ही मैच में उसका सामना पाकिस्तान से है।