Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने निकाली पाकिस्‍तान की हेकड़ी, 3 प्‍लेयर्स पर ठोका भारी जुर्माना; मैच के दौरान की थी ये हरकत

    पाकिस्‍तान साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच इन दिनों ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। इतना ही नहीं पाकिस्‍तान टीम ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। मुकाबले के बाद आईसीसी ने आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्‍तान के तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोका।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 13 Feb 2025 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका को दी थी मात। इमेज- पीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को पाकिस्‍तान ने जीत दर्ज की थी। मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। पाकिस्‍तान ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। मुकाबले के बाद आईसीसी ने आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्‍तान के तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहीन पर लगा जुर्माना

    तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। यह एक इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खिलाड़ी, खिलाड़ी समर्थन कार्मिक, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क" से संबंधित है।

    बीच मैदान हुआ था पंगा

    मैच के दौरान पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी आपा खो बैठे थे। वह साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी मैथ्यू ब्रिट्जकी से लड़ बैठे। मामला 28वें ओवर का था, ब्रिट्जकी ने एक गेंद डिफेंड की जो शॉर्ट मिडविकेट पर गई। ब्रिट्जकी ने सिंगल चुराने का प्रयास किया और शाहीन ने जानबूझकर बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के को रोका। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

    ये भी पढ़ें: PAK vs SA: सलमान अली अगा और मोहम्मद रिजवान का तूफान, पाकिस्तान को दिलाई रिकॉर्ड जीत, साउथ अफ्रीका रह गया भौचक्का

    इन प्‍लेयर्स पर भी गिरी गाज

    29वें ओवर में बल्लेबाज टेम्बा बावुमा के रन आउट होने के बाद उनके बहुत करीब जाकर जश्न मनाने के लिए सऊद शकील और कामरान गुलाम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों खिलाड़ियों को संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।

    यह "ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उसे अपमानित करते हैं या उसकी आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं।"

    फाइन के अलावा पाकिस्‍तान के तीनों खिलाड़ियों को 1-1 डिमेरिट प्‍वाइंट भी दिया गया है। पिछले 24 महीनों में किसी भी खिलाड़ी ने पहले कोई अपराध नहीं किया था। सभी खिलाड़ियों ने लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में घटनाओं के संबंध में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

    ये भी पढ़ें: PAK vs SA: शाहीन शाह अफरीदी ने बीच मैदान की गाली-गलौज, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को मारी लात, कराची में जमकर हुआ हंगामा