Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: शाहरुख खान को लगता है Dhoni की बल्लेबाजी से डर, फैंस के सवाल पर दिया तीन शब्दों में रिप्लाई

    IPL 2023 धौनी का डर मैदान पर रहने वालों तक ही सीमित नहीं है। शनिवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी धौनी को लेकर डर को स्वीकार किया। दरअसल एक शनिवार को एक फैन ने किंग खान से पूछा।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 18 Dec 2022 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    धौनी और शाहरुख खान। आईपीएल ऑक्शन 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता नाईट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने धौनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने तीन शब्दों में जवाब देते हुए लिखा, “नर्वस”। बॉलीवुड के किंग से एक फैन पूछा था कि उन्हें कैसा लगता है जब धौनी उनकी टीम KKR के खिलाफ बैटिंग करने आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भले ही अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं। धौनी ने पिछले लीग की शुरुआत में रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन बाद में वापस कप्तानी की बागडोर संभाल ली थी।

    शाहरुख खान ने माना धौनी का डर

    धौनी का डर मैदान पर रहने वालों तक ही सीमित नहीं है। शनिवार को, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी धौनी को लेकर डर को स्वीकार किया। दरअसल, एक शनिवार को एक फैन ने किंग खान से पूछा की जब आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबजी करने आते हैं तो उन्हें कैसा लगता है।

    KKR के खिलाफ धौनी की बल्लेबाजी से होते हैं नर्वस

    इस पर शाहरुख खान ने तीन शब्दों में रिप्लाई दिया। उन्होंने लिखा, “हा हा नर्वस”। शाहरुख ने कहा, “जब धौनी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने आते हैं तो वह घबरा जाते हैं।” एमएस धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। इसने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। साल 2021 में सुपर किंग्स ने फाइनल में नाइट राइडर्स को हराकर आखिरी बार खिताब जीता था। टीम ने अपना पहला खिताब 2010 में जीता था। वह भी धोनी की कप्तानी में और साल 2011 भी इसका बचाव किया।

    धौनी टूर्मानेंट के 16वें सीजन में वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां उनके फिर से टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद है। इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी की नजर 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी में अपनी टीम को मजबूत करने पर होगी।

    यह भी पढ़ें- Dwayne Bravo Retirement: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेनी वाली बात

    यह भी पढे़ं- IPL 2023 Auction में ऑस्ट्रेलिया के 22 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए किसका कितना है बेस प्राइस