Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर ने बदल दी शेफाली वर्मा की किस्मत, बने टीम इंडिया में वापसी का कारण

    अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। अब वह टीम में वापसी करने में सफल रही हैं और इसका श्रेय उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिया है जिन्होंने शेफाली की सोच को बदल के रख दिया।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    शेफाली वर्मा अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर हैं

    नॉटिंघम, पीटीआई: भारतीय टीम में वापसी कर रही शेफाली वर्मा ने कहा कि टीम से बाहर रहने के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के काफी वीडियो देखे जिससे हर गेंद को उसकी मेरिट के आधार पर खेलने का महत्व समझ में आया। खराब फॉर्म के कारण पिछले साल शेफाली को टीम से बाहर कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली ने कहा कि पहले मैं हर गेंद पर चौका या छक्का मारने के बारे में सोचती थी लेकिन फिर मुझे समझ में आया कि अच्छी गेंद का सम्मान करना जरूरी है। मैंने सचिन सर की टेस्ट पारियां देखी और उससे काफी प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि इससे मुझे बचपन के दिन याद आ गए जब मैं उनका एक भी मैच नहीं छोड़ती थी। मैंने हर मैच फिर से देखा। उसे देखकर मैंने सीखा के अच्छी गेंद को सम्मान देकर ही अच्छी पारियां खेली जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर पहले टी20 से बाहर, WPL में इतिहास रचने वाली इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

    डब्ल्यूपीएल में दिखाया दम

    घरेलू क्रिकेट और विमंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके 21 वर्ष की शेफाली ने टीम में वापसी की। उन्होंने कहा कि वापसी करना आसान नहीं होता और पिछले साल टीम चयन से दस दिन पहले उनके पिता को दिल का दौरा पड़ने से यह और कठिन हो गया। शेफाली को पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी।

    वापसी पर हालात होते हैं कठिन

    उन्होंने कहा कि जब भी आप वापसी करते हैं तो हालात कठिन होते ही हैं लेकिन टीम माहौल में लौटकर अच्छा लगता है। मुझे खुशी है कि मैं वापसी कर सकी। शेफाली ने कहा कि मैंने फिटनेस पर काफी मेहनत की। 20-25 दिन बाद बल्ला उठाया तो बहुत अच्छा लगा। इससे अलग तरह की ऊर्जा मिली। समय बहुत कुछ सिखाता है। मैं अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बाकी भाग्य पर छोड़ दूंगी।

    यह भी पढ़ें- ब्रेड हैडिन ने खराब फील्डिंग के लिए कप्‍तान गिल को ठहराया जिम्‍मेदार, बताया कैसे हो सकता है सुधार