Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC U19 T20 World Cup चैंपियन बनने के बाद फूट-फूटकर रोने लगीं Shafali Verma , देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 09:53 PM (IST)

    ICC U19 T20 World Cup 2023 भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद कप्‍तान शैफाली वर्मा अपने आंसू पर काबू नहीं कर सकीं। भारत ने फाइनल में इंग्‍लैंड को सात विकेट से मात दी।

    Hero Image
    Shafali Verma crying: शैफाली वर्मा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रोने लगीं

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। कप्‍तान शैफाली वर्मा भारत के आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनने के बाद अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर सकीं। भारत ने रविवार को पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेले गए फाइनल में इंग्‍लैंड को सात विकेट से मात दी और अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैफाली वर्मा जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आईं तो उनके चेहरे पर मुस्‍कान थी, लेकिन वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सकीं। आंसू लगातार उनकी आंखों से निकल रहे थे और वो मुस्‍कुराते हुए इन्‍हें छिपा नहीं सकीं। प्रेजेंटेशन होस्‍ट कर रहे एंकर ने शैफाली को समय दिया और भारतीय कप्‍तान ने खुशी के आंसू बहाए। शैफाली वर्मा का यह वीडियो वायरल हो गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में इस ट्रॉफी का महत्‍व बहुत ज्‍यादा है। भारत ने महिला क्रिकेट में पहली बार विश्‍व कप ट्रॉफी जीती। इससे पहले सीनियर महिला टीम ने कई मौकों पर विश्‍व कप फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताब जीतने से चूक गईं थीं। शैफाली वर्मा ने पहली बार अंडर-19 महिला टीम की कप्‍तानी की और टीम को विजेता बनाया।

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को इतिहास रचने पर शुभकामनाएं दी और टीम व सपोर्ट स्‍टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की। जय शाह ने ट्वीट किया, 'भारत में महिला क्रिकेट ऊपर चढ़ रहा है और विश्‍व कप खिताब ने महिला क्रिकेट का स्‍तर बहुत ऊंचा कर दिया है। मैं पूरी टीम और सपोर्ट स्‍टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करके खुश हूं। यह निश्चित ही शानदार साल है।'

    जय शाह ने साथ ही कहा कि शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आमंत्रित किया जाएगा। शाह ने ट्वीट किया, 'मैं शैफाली वर्मा और उनकी विजेता टीम को नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित ही जश्‍न की हकदार है।'

    यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की लगी लौटरी, बीसीसीआई सचिव ने किया इतने करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान

    यह भी पढ़ें: भारत की बेटियों ने ICC U-19 Women T20 World Cup खिताब जीतकर बढ़ाया देश का मान, फाइनल में अंग्रेजों को रौंदा