Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम की लगी लौटरी, बीसीसीआई सचिव ने किया इतने करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 09:23 PM (IST)

    Jay Shah announces cash prize for IND U19 T20 World Cup winner team बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 महिला विश्‍व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी और प्राइज मनी की घोषणा की। भारत ने फाइनल में इंग्‍लैंड को हराया।

    Hero Image
    जय शाह ने भारतीय महिला टीम को खिताबी जीत की बधाई दी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड को 7 विकेट से मात दी और आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को इतिहास रचने पर शुभकामनाएं दी और टीम व सपोर्ट स्‍टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की। बता दें कि भारतीय टीम ने फाइनल में पहले गेंदबाजी की और इंग्‍लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद 14 ओवर में भारत ने तीन‍ विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    भारतीय टीम को दुनियाभर से जीत की शुभकामनाएं मिल रही हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके भारतीय टीम को शुभकामना दी और पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की। जय शाह ने ट्वीट किया, 'भारत में महिला क्रिकेट ऊपर चढ़ रहा है और विश्‍व कप खिताब ने महिला क्रिकेट का स्‍तर बहुत ऊंचा कर दिया है। मैं पूरी टीम और सपोर्ट स्‍टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करके खुश हूं। यह निश्चित ही शानदार साल है।'

    जय शाह ने साथ ही कहा कि शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आमंत्रित किया जाएगा। शाह ने ट्वीट किया, 'मैं शैफाली वर्मा और उनकी विजेता टीम को नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित ही जश्‍न की हकदार है।'

    बता दें कि यह पहला मौका है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्‍व कप खिताब जीता हो। इससे पहले भारत की सीनियर महिला क्रिकेट टीम 50 ओवर वर्ल्‍ड कप, टी20 वर्ल्‍ड कप और कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से चूक गईं। शैफाली वर्मा की टीम ने इस भ्रम को अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में तोड़ा और खिताबी सूखा समाप्‍त किया।

    यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने उठाया पहला विश्व कप का खिताब

    यह भी पढ़ें: भारत की बेटियों ने ICC U-19 Women T20 World Cup खिताब जीतकर बढ़ाया देश का मान, फाइनल में अंग्रेजों को रौंदा