Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने उठाया पहला विश्व कप का खिताब

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 09:05 PM (IST)

    IND W vs ENG W भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Indian U-19 Womens Cricket Team) ने 29 जनवरी को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि यह पहला मौका था जब किसी महिला टीम ने विश्व कप का खिताब जीता।

    Hero Image
    ICC U-19 Women World Cup Team India Won

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND W vs ENG W, Team India Won U-19 WC 2023। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Indian U-19 Women's Cricket Team) ने 29 जनवरी को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि यह पहला मौका था जब किसी महिला टीम ने विश्व कप का खिताब जीता। शैफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड टीम को फाइनल मैच में 7 विकेटों से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मैच में इंग्‍लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 68 रन बना पाई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं भारतीय महिला टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में जो फाइनल में हीरो बनकर उभरे।

    IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम की जीत की यह रही 5 शेरनी 

    1.सौम्‍या तिवारी

    अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच में सौम्या तिवारी (Soumya Tiwari) ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 37 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.86 रहा।

    2.गोनगाडी त्रिशा

    भारतीय महिला टीम की अंडर-19 विश्व कप जीत में गोनगाडी त्रिशा (Gongadi Trisha) हीरो बनकर उभरी। उन्होंने फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 29 गेंदों पर 3 चौको की मदद से 24 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्रािक रेच 82.75 रहा।

    3.तितस साधू

    भारतीय महिला टीम के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की जीत में तितस साधू ने भी अहम योगदान दिया। बता दें कि साधू ने 4 ओवर फेंकते हुए 1.50 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट चटकाए और इंग्लैंड टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका।

    4.अर्चना देवी

    भारतीय स्पिनर अर्चना देवी (Archana Devi) ने फाइनल मैच में 2 अहम विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.66 का रहा। इसके साथ ही अर्चना ने फाइनल मैच में एक शानदार कैट भी लपका। उन्होंने रायना मैकडॉनल्ड गे का कैच लपककर इंग्लैंड को बेकफुट पर धकेल दिया।

    5.पार्शवी चोपड़ा

    भारतीय महिला टीम की जीत की रियल हिरोइन बनकर उभरी पार्शवी चोपड़ा ने फाइनल मैच में 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.25 रहा।

    यह भी पढ़ें:

    IND W vs ENG W: 'ट्रॉफी हमारी', विश्व कप जीतने से पहले ही Shweta Sehrawat ने घर वालों से किया था जीत का वादा

    यह भी पढ़ें:

    भारत की बेटियों ने ICC U-19 Women T20 World Cup खिताब जीतकर बढ़ाया देश का मान, फाइनल में अंग्रेजों को रौंदा