IND W vs ENG W: 'ट्रॉफी हमारी', विश्व कप जीतने से पहले ही Shweta Sehrawat ने घर वालों से किया था जीत का वादा
साउथ अफ्रीका में पहली बार आयोजित आइसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में जीतकर इतिहास रच दिया। भारत की बेटियों ने विदेशी धरती पर जो कमाल किया उसकी तारीफ के लिए शायद शब्द भी कम हैं।
नई दिल्ली, संजय सावर्ण। IND W vs ENG W U-19 World Cup। साउथ अफ्रीका में पहली बार आयोजित आइसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में जीतकर इतिहास रच दिया। भारत की बेटियों ने विदेशी धरती पर जो कमाल किया उसकी तारीफ के लिए शायद शब्द भी कम हैं। भारत की इस एतिहासिक जीत में दिल्ली की श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) की भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा जिन्होंने पूरे सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए।
IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 विश्व कप
दरअसल, अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड (IND W vs ENG W U-19 WC 2023) के खिलाफ श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन टीम जीतने में सफल रही। फाइनल मैच को लेकर श्वेता के घर बसंतकुंज में मैच की शुरुआत से ही बेहद उत्साह था और पूरा परिवार मैच खत्म होने तक टीवी से चिपका नजर आया। मैच जीतने के बाद श्वेता के माता-पिता को उनके रिश्तेदारों व पड़ोसियों की तरफ से खूब बधाईंंयां मिली।
भारत के जीतने के बाद श्वेता के पिता संजय सेहरावत ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि हमारे देश ने पहली बार महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है और इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ हो ही नहीं सकती हैं। श्वेता के बारे में उन्होंने कहा कि
''मेरी बेटी इस टीम और ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रही यह मेरे लिए गर्व की बात है। परिवार में माहौल के बारे में उन्होंने कहा कि सब कितने उत्साहित है इसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता है। मेरी बेटी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है और उसे देश के लिए कुछ करने का सौभाग्य मिला है जो नायाब है। मुझे बधाई देने के लिए फोन पर फोन आ रहे हैं और सब बेहद खुश हैं।''
श्वेता की मां सीमा सेहरावत ने कहा कि फाइनल मैच से पहले मेरी श्वेता से बात हुई थी और उसने मुझे कहा कि पूरी टीम के हौसले बुलंद हैं और हमारे पास बड़ा मौका है तो हम सब जीतकर ही वापस आएंगे। मैच से पहले श्वेता पर दवाब के बारे में उन्होंने कहा कि इतने बड़े मुकाबले से पहले थोड़ा दवाब तो था, लेकिन इतना था कि बच्चे पूरी तरह से पाजिटिव थे।
वर्ल्ड कप जीतने की बात पर उन्होंने कहा कि,''भारतीय टीम जीत गई और इससे अच्छा पल हमारे व पूरे देशवासियों के लिए नहीं हो सकती है। बच्चों की जीत के साथ देश को भी जीत मिल जाए उससे बड़ी बात क्या हो सकती है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।