Move to Jagran APP

IND W vs ENG W: फाइनल में सुपरवूमन बनी Archana Devi, डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video

Archana Devi One Handed Catch Dismiss Ryana MacDonald Gay भारतीय स्पिनर अर्चना देवी (Archana Devi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि अर्चना ने मैदान पर शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से मैक्डोनाल्ड गे (Ryana MacDonald Gay) का कैच लपका है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sun, 29 Jan 2023 06:59 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2023 06:59 PM (IST)
IND W vs ENG W: फाइनल में सुपरवूमन बनी Archana Devi, डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video
Archana Devi One Handed Catch Dismiss Ryana MacDonald Gay (Photo-design)

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Archana Devi One Handed Catch Dismiss Ryana MacDonald Gay। अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड (IND W vs ENG W) आमने-सामने है। बता दें कि मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद ही खराब नजर आई।

loksabha election banner

टीम 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। वहीं, मैच में भारतीय स्पिनर अर्चना देवी (Archana Devi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि अर्चना ने मैदान पर शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से मैक्डोनाल्ड गे (Ryana MacDonald Gay) का कैच लपका है।

IND W vs ENG W: Archana Devi ने डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच 

दरअसल, भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 विश्व कप (Indian Women U-19 Team) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान मैच में अर्चना देवी काफी सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में मैक्डोनाल्ड गे (Ryana MacDonald Gay) का हैरतअंगेज कैच लपका है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अर्चना देवी (Archana Devi) का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ओवर में पार्शवी चोपड़ा अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आई थी।

इस दौरान ओवर की पहली गेंद पर मैक्डोनाल्ड गे ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन दाएं ओर फुल डाइव लगाकर अर्चना ने एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया और गे 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

इतना ही नहीं, अर्चना ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने हौलेंड को ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इसके साथ ही पारी के चौथे ओवर में र्चना ने ग्रेस स्क्रीवंस को लांग ऑफ पर त्रिशा के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान ग्रेस स्क्रीवंस 12 गेंदों में महज 4 रन बना पाई।

यह भी पढें:

IND W vs ENG W: 'देश का नाम रोशन करना है', विश्व कप फाइनल से पहले Neeraj Chopra ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

यह भी पढें:

Ranji Trophy: साकिबुल के दोहरे शतक के चलते बिहार टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता रणजी प्लेट ग्रुप का फाइनल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.