नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Neeraj Chopra Motivates Team India, U-19 T20 World Cup Final।युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय टीम (Indian Women's Cricket Team U-19) का आज यानी 29 जनवरी को महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से सामना है। बता दें कि हरियाणा की शेफाली वर्मा (Shafali Varma) 28 जनवरी को 19 वर्ष की हो गई और वह अपने जन्मदिन के तौफे के बदले विश्व कप की ट्रॉफी जीतना चाहती हैं।

इस खिताबी मुकाबले से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

अंडर-19 फाइनल मुकाबले से पहले Neeraj Chopra ने भारतीय महिला टीम को किया मोटिवेट

दरअसल, भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड टीम (IND W vs ENG W U-19 WC Final) के बीच आज यानी 29 जनवरी को अंडर 19 टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी और देश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेंगी। फाइनल मैच से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस वीडियो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों को काफी मोटिवेट करते नजर आ रहे है। इस दौरान नीरज ने कहा कि सभी अपना 100 प्रतिशत देना और हमेशा यह याद रखना कि हमने इस खेल की शुरूआत क्यों की थी और अपने परिवार वालों और देश का नाम और रोशन करना। उन्होंने आगे कहा, 

''बिना किसी प्रेशर के खेलना, क्योंकि अभी प्रेशर लोगों को तो आगे तक यहीं चीजें आपको आगे जाकर याद आएगी। जैसे अभी तक मजे से खेल रहे हो, ठीक वैसे ही खेलना। आपके कोचिंग स्टॉफ आपको बहुत सपोर्ट कर रहे है। मैंने भी जब स्टर्टिंग से खेलना शुरू किया था यहीं माइंड सेट तैयार किया था। हम सभी नॉर्मल फैमिली से बिलोंग करते है, गांव से निकले फिर बाहर गए। मुझे लगता है आप सभी के पास मौका है कि अपने फैमिली और देश को गर्व दिलाने का। कितना भी मेहनत करना पड़े कभी हार मत मारना। सबसे बड़ा मोटिवेशन यह है कि हमारा देश कितना बड़ा है, इतने लोगों में से आप लोगों को मौका मिला है। आप बस यह याद रखना हमने क्यों शुरू किया था, अपना बैकग्राउंड हमेशा याद रखना''

यह भी पढें:

IND vs NZ Live Streaming: फ्री में देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स यहां

यह भी पढ़ें:

Women's IPL 2023 के लिए Mithali Raj को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अडानी की टीम ने बनाया मेंटोर

Edited By: Priyanka Joshi