Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AUS vs IND: Sam Konstas के नाम पर लग गई मुहर, भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में डेब्‍यू करेंगे

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:55 AM (IST)

    AUS vs IND Boxing Day Test भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट शुरू होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने पुष्टि कर दी है कि 19 साल के सैम कोनस्‍टास चौथे टेस्‍ट में डेब्‍यू करेंगे। कोनस्‍टास को नाथन मैकस्‍वीनी की जगह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। मैकडोनाल्‍ड ने साथ ही कहा कि पैट कमिंस बुधवार को प्‍लेइंग 11 की घोषणा करेंगे।

    Hero Image
    सैम कोनस्‍टास बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में डेब्‍यू को तैयार

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के युवा बल्‍लेबाज सैम कोनस्‍टास गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट में डेब्‍यू करेंगे। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 साल के सैम कोनस्‍टास को नाथन मैकस्‍वीनी की जगह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। ऑस्‍ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर शुरुआती तीन टेस्‍ट में संघर्ष करता हुआ नजर आया। मगर उस्‍मान ख्‍वाजा को अनुभव के आधार पर टीम में बरकरार रखा गया जबकि मैकस्‍वीनी को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया। याद दिला दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Sam Konstas? बॉक्सिंग-डे में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले सबसे युवा ऑस्‍ट्रेलियाई बनने के बारे में जानें रोचक बातें

    हेड कोच का बयान

    सैम कोनस्‍टास इस समय बहुत अच्‍छी स्थिति में हैं। यही वजह है कि वो बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में खेलेंगे। उन्‍होंने दिखाया कि शॉट खेलने की उनकी रेंज विशाल है। इसके अलावा उनमें विरोधी टीम पर दबाव डालने की क्षमता है। कोनस्‍टास को मौका मिलेगा और हम बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में उन्‍हें दमदार प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्‍साहित हैं।

    हेड-मार्श की चिंता नहीं

    एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने साथ ही विश्‍वास जताया कि ट्रेविस हेड बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट खेलने के लिए फिट हैं, जो क्‍वाड समस्‍या से उबरने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा मैकडोनाल्‍ड ने कहा कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श गेंदबाजी करने के लिए भी उपलब्‍ध रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न की पिच पर आया बड़ा अपडेट, क्‍यूरेटर ने 2 दिन पहले ही कर दिया खुलासा

    ऑस्‍ट्रेलियाई हेड कोच ने साथ ही बताया कि कप्‍तान पैट कमिंस बुधवार को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 का एलान कर सकते हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम किन 11 खिलाड़‍ियों के साथ चौथे टेस्‍ट में मैदान संभालेगी।

    सीरीज में बढ़त बनाने का इरादा

    याद दिला दें कि भारत ने पर्थ में पहला टेस्‍ट रिकॉर्ड 295 रन से जीता था जबकि एडिलेड में मेजबान टीम ने दमदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। ब्रिस्‍बेन में तीसरा टेस्‍ट बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ हुआ। मेलबर्न में चौथे टेस्‍ट में दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी ताकि सीरीज में बढ़त बना सके।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गेंदबाजों को मदद, बल्‍लेबाजों के लिए संकट! जानें मेलबर्न की पिच का कैसा रहने वाला है मिजाज