IND vs PAK: पाक कप्तान सलमान अली से नहीं झेला गया हार का गम, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी से मोड़ा मुंह
पाकिस्तान को रविवार को एशिया कप 2025 में भारत के हाथों सात विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और अपने पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हार का गम झेला नहीं गया। वो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हुए। सिर्फ शाहीन अफरीदी इस मौके पर मौजूद थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का मुकाबला ड्रामे से भरा रहा। भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 31 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी।
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस मुकाबले में सबसे बड़ा आकर्षण दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच की दूरी ने हासिल किया।
भारतीय टी20 कप्तान और बर्थडे ब्वॉय सूर्यकुमार यादव ने मैच में विजयी छक्का जमाया और फिर शिवम दुबे से हाथ मिलाकर पवेलियन लौट गए। जी हां, इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के समय भी दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए थे।
आगा तो हो गए गायब
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने फिर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया। सिर्फ शाहीन अफरीदी इस अवसर पर मैदान में मौजूद थे, जिन्हें मैच में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का अवॉर्ड मिला। माना जा रहा है कि सलमान अली आगा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इस वजह से हिस्सा नहीं लिया क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय और मैच के बाद उनसे हाथ नहीं मिलाया था।
विवादों के बीच हुआ मैच
याद दिला दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पहले ही विवादों से घिरा हुआ था। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग जोरों पर थी। हालांकि, भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की मंजूरी दे दी थी।
सलमान का खराब प्रदर्शन
वैसे, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के लिए मौजूदा एशिया कप अच्छा नहीं बीत रहा है। ओमान के खिलाफ वो खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ भी वो संघर्ष करते हुए नजर आए और 12 गेंदों में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत नंबर-1
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर काबिज है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के एशिया कप 2025 में दो मैचों में चार अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ओमान और यूएई अब तक अंकों का खाता नहीं खोल सके। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।