Asia Cup Points Table: विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम, पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इतना ही नहीं टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर बरकरार है। 2 मैच में 2 जीत के साथ टीम के 4 अंक हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इतना ही नहीं टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर बरकरार है। 2 मैच में 2 जीत के साथ टीम के 4 अंक हैं। इसके अलावा भारत का रन रेट +4.793 है।
वहीं हार के बाद भी पाकिस्तान टीम दूसरे पायदान पर है। अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने ओमान को हराकर 2 अंक अर्जित किए थे। पाकिस्तान को अगर सुपर-4 में जगह बनानी है तो अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा। अगले मैच में पाकिस्तान टीम का सामना यूएई से होगा। दुबई के मैदान में यह मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
मुकाबले का हाल
भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर नजर डालें तो यह काफी एकतरफा रहा। पाकिस्तान ने सिर्फ टॉस जीत, इसके अलावा उन्हें हर जगह निराशा ही मिली। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। सलमान आगा ने कैच जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। पहले ओवर में सैम अयूब और दूसरे ओवर में मोहम्मद हारिस विकेट गंवा बैठे।
साहिबजादा फरहान की 40 रन की पारी को छोड़ दें तो टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान सलमान आगा तो 12 गेंदों पर 3 रन ही बना सके। अंत में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 छककों की बदौलत 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन जड़ दिए। इसके चलते पाकिस्तान टीम 127 रन तक पहुंच सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 शिकार किए। वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।
128 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव 37 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन की आतिशी पारी खेली। उपकप्तान शुभमन गिल 7 गेंदों पर 10 रन ही बना सके। तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन बनाए। शिवम दुबे ने 7 गेंदों पर 10* रन जड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।