India vs Pakistan: सिंदूर के बाद 'ऑपरेशन सूर्या', युद्ध ही नहीं क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान की कटी नाक
एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ। दुबई स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने यूएइ को मात दी थी। भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे। उन्होंने 3 विकेट चटकाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारत-पाकिस्तान की टीम पहली बार आमने-सामने आई तो दुबई का स्टेडियम रणभूमि में तब्दील हो गया। हालांकि, यहां भी बाजी भारत ने ही मारी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने आगा के इस फैसले को गलत साबित किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही इस टारगेट को चेज कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिक्स के साथ इस मुकाबले को खत्म किया। वह 37 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही सूर्या एंड कंपनी ने सुपर-4 की ओर कदम बढ़ दिया है।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहली ही गेंद पर झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद वाइड की। जब वह वापस इस गेंद को करने आए तो उन्हें सफलता मिल गई। सैम अयूब ने प्वाइंट पर मुश्तैद जसप्रीत बुमराह को कैच थमा दिया। सैम डक पर पवेयिलन लौटे। अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को 3 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। 6 रन के भीतर पाकिस्तान 2 विकेट गंवा चुकी थी।
फरहान ने पारी को संभाला
इसके बाद साहिबजादा फरहान ने फखर जमां के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। अक्षर पटेल ने अपने कोटे के पहले ही ओवर में इस साझेदारी को तोड़ दिया। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने फखर को तिलक के हाथों कैच आउट कराया। फखर ने 3 चौकों की मदद से 15 गेंदों पर 17 रन बनाए। कप्तान सलमान आगा ने टी20 में टेस्ट वाली पारी खेली। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन बनाए। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर ने उनका विकेट झटका।
हैट्रिक से चूके कुलदीप
64 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को बैक टू बैक झटके दिए। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने हसन नवाज (5) का विकेट झटका। अगली ही गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज ने मोहम्मद नवाज को LBW आउट किया। अब तक एक छोर संभाल कर रखने वाले सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 44 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने उनका भी शिकार किया। फरहान पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे।
कुलदीप ने चटकाए 3 विकेट
18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने फहीम असरफ (11) को अपनी मिस्ट्री में फंसा लिया। 19वें ओर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सूफियान मुकीम को बोल्ड किया। मुकीम ने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए। अंत में शाहीन अफरीदी ने कुछ बड़े शॉट लगाकर पाकिस्तान को स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन की पारी खेली। इस दौरान तेज गेंदबाज ने 4 छक्के लगाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव को 3 सफलताएं मिलीं। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती की झोली में 1-1 विकेट आया।
अभिषेक की तूफानी शुरुआत
128 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। पहले मुकाबले की तरह ही आज भी उन्होंने बाउंड्री के साथ शुरुआत की। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर करने आए शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगाया। अगली ही गेंद पर शर्मा ने सिक्स लगााकर अपने इरादे साफ कर दिए। शाहीन ने पहले ओवर में 12 रन लुटाए।
गिल सस्ते में लौटै पवेलियन
दूसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। उपकप्तान शुभमन गिल स्टंपिंग आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया 10 रन बनाए। सैम अयूब ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। दूसरे छोर से अभिषेक ने प्रहार करना जारी रखा। तीसरा ओवर करने आए शाहीन का शर्मा ने चौके से स्वागत किया। तीसरे गेंद पर उन्होंने फिर सिक्स जड़ दिया। चौथे ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा।
बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अभिषेक शर्मा फहीम अशरफ को कैच थमा बैठे। शर्मा ने 238.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 13 गेंदों पर 31 रन कूट दिए। इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। यह विकेट भी सैम अयूब के खाते में आया।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। सैम अयूब ने इस साझेदारी को तोड़कर पाकिस्तान की वापसी कराई। उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर तिलक वर्मा को बोल्ड किया। वर्मा ने 31 गेंदों का सामना किया और 31 रन बनाए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव 37 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शिवम दुबे ने 7 गेंदों पर 10* रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब को 3 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।