IND-PAK के बीच संबंधों के तनाव का गुस्सा मैच पर दिखा, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा को किया इग्नोर और नहीं मिलाया हाथ
Asia Cup 2025 India vs Pakistan दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 का छठा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और आगा के बीच तल्खी साफ नजर आई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 का छठा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और आगा के बीच तल्खी साफ नजर आई।
भारतीय टीम चाहती थी गेंदबाजी
खचाखच भरे स्टेडियम और फैंस के शोर के बीच भारतीय कप्तान ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना ही चाहते थे। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ तक नहीं मिलाया। टॉस के समय यह रुटीन होता है कि दोनों टीमों के कप्तान टीम शीट एक्सचेंज करते हैं और हाथ मिलाते हैं।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने टीम प्रबंधन को पहले ही बता दिया था कि वो पाकिस्तान कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। साथ ही उन्होंने टीम साथियों से भी कह दिया था कि यह उन पर है कि वह विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलना चाहते हैं या नहीं।
Coin falls in favour of Pakistan and they choose to bat first 🏏
Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IU98kUSWda
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
पहली बार हो रही टक्कर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान टीम पहली बार टकरा रही हैं। ऐसे में इस मुकाबले का जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सहमति दे दी थी, इसलिए प्लेयर्स के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। मैच दुबई में रात 8 बजे शुरू हुआ।
दोनों ही टीम ने अपनी प्लेइंग 11 कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया था। वहीं पाकिस्तान टीम ने ओमान को शिकस्त दी थी।
🚨 Toss and Playing XI 🚨#TeamIndia to bowl first in our second match of the #AsiaCup2025
Here's our line-up for today 👊
Updates ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY pic.twitter.com/ue7AFU62rF
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: 'मैं मैच का बहिष्कार कर रहा हूं', मुकाबले से पहले भी जारी है विरोध; पूर्व क्रिकेटर मैदान में उतरा
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ उतरी भारतीय टीम, सलमान आगा ने नहीं किया कोई बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।