Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 10 साल बाद संजू सैमसन का डेब्यू, पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में मचने वाला है कोहराम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:23 PM (IST)

    पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिली है। संजू को लेकर काफी असमंजस था लेकिन टीम ने उनपर भरोसा जताया है और इसी के साथ संजू का एक खास तरह का डेब्यू कर रहे हैं। संजू से तूफानी बैटिंग की उम्मीद होगी।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खिलाफ मैच में संजू सैमसन को मिली प्लेइंग-11 में जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2025 के मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को टीम में जगह दी है। इसी के साथ संजू अपना डेब्यू कर रहे है। यूं तो संजू ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला टी20 मैच 2015 में खेला था, लेकिन इस मैच में भी उनका एक अनोखा डेब्यू है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि, इसके बाद संजू लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे। वह कभी भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। बीते एक साल में संजू को लगातार टी20 में मौके मिले और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया है।

    संजू का खास डेब्यू

    संजू का इस मैच में खास डेब्यू है। ये संजू का पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच है। इससे पहले वह कभी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे थे। संजू को लेकर शुरू से ही असमंजस था कि क्या उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं। इसका कारण शुभमन गिल का टीम में आना था जो बतौर उप-कप्तान चुने गए हैं। गिल भी ओपनर हैं और संजू भी। ऐसे में सवाल था कि अभिषेक के साथ ओपनिंग कौन करेगा।

    गंभीर ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों को टीमें जगह दी और गिल को ओपनिंग कराया। संजू की उस मैच में बैटिंग नहीं आई थी लेकिन संभवतः वह तीसरे या चौथे नंबर पर खेलेंगे। संजू को जहां भी मौका मिलेगा वो कोशिश करेंगे कि जिस तरह की तूफानी बैटिंग करते हैं उसी तरह की बैटिंग करें।

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं-:

    भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

    पाकिस्तान- सलमान अली अगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan live cricket score: दूसरे ओवर में भारत को दूसरी सफलता, बुमराह ने हारिस को भेजा पवेलियन

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: सूर्यकुमार और गंभीर से हो गई बड़ी गलती, टीम इंडिया को हो न जाए नुकसान