IND vs PAK: सूर्यकुमार और गंभीर से हो गई बड़ी गलती, टीम इंडिया को हो न जाए नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम उतारी है जो यूएई के खिलाफ उतारी थी। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसा फैसला किया है जिसका भारत को खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस नहीं जीत सके। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद जब सूर्यकुमार ने जब प्लेइंग-11 का एलान किया तो उनकी एक गलती सामने आई है जिससे टीम का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। पाकिस्तान के खिलाफ भी वही 11 खिलाड़ी उतरे हैं जो यूएई के खिलाफ उतरे थे। यानी एक बार फिर अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला। बाएं हाथ का ये गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ नजरअंदाज कर दिया गया।
क्या कहते हैं आंकड़े
अर्शदीप सिंह वो गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने टी20 में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है और भारत को जीत दिलाई है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ चार टी20 मैच खेले हैं और सात विकेट लिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप-2022 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नई गेंद से जो गेंदबाजी की थी उसे कोई नहीं भूल सकता। उन्होंने पाकिस्तान के दो बड़े बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट किया था।
इसके बाद पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को जीत दिलाने में उनका अहम रोल रहा था। आखिरी ओवरों में अर्शदीप सिंह की किफायती गेंदबाजी ने पाकिस्तान को हार के लिए विवश कर दिया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-:
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान- सलमान अली अगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan live cricket score: पाकिस्तान ने जीती सिक्के की जंग, भारत को पहले करनी होगी गेंदबाजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।