India vs Pakistan Highlights: मिशन बदलापुर हुआ पूरा, भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से दी पटखनी
IND vs PAK: एशिया कप में भारत की ये दूसरी जीत है और इसी के साथ उसने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025, IND vs PAK : कुलदीप यादव की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार खेल के बाद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारियों के दम पर भारत ने रविवार को एशिया कप-2025 के मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी के 16 गेंदों पर नाबाद 33 रनों के दम पर नौ विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। भारत ने ये टारगेट 15.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सूर्यकुमार ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन ठोके।
ये भारत की दूसरी जीत है और पाकिस्तान की पहली हार है। भारत ने पहले मैच में यूएई को मात दी थी और पाकिस्तान ने ओमान को हराया था। भारत ने दूसरा जीत का सिलसिला जारी रखा है। अब तीसरे मैच में उसका सामना ओमान से होगा। पाकिस्तान को हरा भारत ने सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार आमने-सामने हुई थीं। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। भारत में इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है जिसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला है जिसमें 26 लोग मारे गए थे। विरोध के बीच टीम इंडिया मैदान पर उतरी और पाकिस्तानी को बुरी तरह से परास्त कर भारतीय फैंस को खुशी दी।
टीम इंडिया ने मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया। टॉस के समय भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली अगा से हाथ नहीं मिलाया था।
भारत ने पाकिस्तान को मात देने के बाद उसके खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के समय में भी दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और न ही नजरें मिलाईं।
भारत ने लगातार दो मैचों में दो जीत हासिल करते हुए सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम ने सूर्यकुमार को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया है।
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का मारते हुए भारत को सात विकेट से जीत दिला दी है। ये भारत की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है।
सैम अयूब ने एक बार फिर भारत को झटका दिया है। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक को बोल्ड कर दिया। ये गेंद बेहद शानदार थी जिसे तिलक समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
तिलक वर्मा- 31 रन, 31 गेंद 2x4 1x6
पाकिस्तान को उम्मीद थी कि अबरार अहमद इस मैच में उसके लिए कमाल करेंगे, लेकिन ये लेग स्पिनर अपने चार ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले सका। हालांकि, वह किफायती जरूर साबित हुए और सिर्फ 16 रन ही दिए।
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मैदान पर हैं। दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो गई है। भारत को अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 40 रन बनाने हैं।
तेज शुरुआत और 2 विकेट जल्दी खोने के बाद आए कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की निगाहें क्रीज पर जम चुकी हैं। दोनों धीरे-धीरे भारत को जीत के करीब ले जा रहे हैं। पाकिस्तान को वापसी करनी है तो विकेट चटकाना होगा। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। भारत को जीत के लिए 66 गेंदों पर 54 रन बनाने हैं।
पहले 6 ओवर भारत के नाम रहे। हालांकि, इस दौरान टीम ने 2 विकेट भी गंवाए। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मैदान पर हैं। दोनों सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं और हवाई फायर की जगह मैदानी शॉट खेल रहे हैं।
अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं। सैम अयूब ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर उनको लॉन्ग ऑफ पर फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।
अभिषेक शर्मा- 31 रन, 13 गेंद 4x4 2x6
अभिषेक पर गिल के आउट होने का भी असर नहीं पड़ा है। वह तेजी से रन बना रहे हैं। तीन ओवरों के बाग भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 33 रन है।
भारत को पहला झटका लग गया है। सैम अयूब ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल को अपनी बेहतरीन फिरकी में फंसा लिया और स्टम्प करा दिया।
भारत ने तेज शुरुआत की है और पहले ओवर में कुल 12 रन बनाए हैं। अभिषेक और गिल दूसरे ओवर में भी जमकर रन बना रहे हैं।
भारत की पारी शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर फेंक रहे हैं। अभिषेक ने पहली ही गेंद पर चौका मारा।
पाकिस्तान की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी लम्हों में खेली गई 16 गेंदों पर 33 रनों की पारी के दम पर नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं।
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकीम को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। बुमराह की यॉर्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था।
फहीम अशरफ भी आउट हो गए हैं। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। अशरफ ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
फरहान अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने उनको आउट कर दिया। पांड्या ने उनका कैच लपका।
फरहान- 40 रन, 44 गेंद 1x4 3x6
कुलदीप यादव हैट्रिक से चूक गए। 13वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो विकेट लेने के बाद आखिरी गेंद पर उनके सामने थे फहीम अशरफ। अशरफ ने किसी तरह गेंद को बचा लिया और कुलदीप को हैट्रिक नहीं लेने दी।
कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज को एलबीडब्ल्यू कर दिया। मोहम्मद नवाज ने रिव्यू लिया जो उन्हें बचा नहीं सका। कुलदीप अब हैट्रिक पर हैं। इससे पहले वाली गेंद पर वह हसन नवाज को आउट करने में सफल रहे थे।
पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर चुका है। कुलदीप यादव ने हसन नवाज को पवेलियन की राह दिखाई। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने उनका कैच छोड़ा और अगली गेंद पर नवाज को पटेल के हाथों कैच करा दिया।
पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिर गया है। कप्तान सलमान अली भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें अक्षर पटेल ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। अभिषेक ने डीप मिडविकेट पर उनका कैच लपका।
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर चुका है। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने फखर जमां को तिलक वर्मा के हाथों लॉन्ग ऑन पर आउठ कराया। इसी के साथ फखर और फरहान की 39 रनों की साझेदारी टूट गई है। अक्षर को अपने पहले ही ओवर में विकेट मिला।
कुलदीप यादव ने इस पारी का सातवां ओवर फेंका और किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ दो रन ही खर्च किए। सात ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 44 रन।
पावरप्ले खत्म हो गया है। शुरुआती छह ओवर भारत के फेवर में रहे जहां उसने दो बड़े विकेट हासिल किए। पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की है। छह ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 42 रन है।
कप्तान सूर्यकुमार ने गेंदबाजी में बदलाव किया और पांचवां ओवर वरुण चक्रवर्ती को दिया जिन्होंने इस ओवर में आठ रन खर्च किए। पांच ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 34 रन है।
शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट खोने के बाद पाकिस्तान की टीम दबाव में हैं। इस समय क्रीज पर फरहान और फखर हैं और दोनों को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी हो रही है। चार ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 26 रन हैं।
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने फखर जमां को इनस्विंग यॉर्कर फेंकी जो उनके पैड पर लगी। भारत ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जिसमें वह बच गए।
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को एक और सफलता दिला दी है। मोहम्मद हारिस गेंद के उछाल को भांप नहीं पाए और गेंद को ऊपर खेल बैठे। डीप फाइन लेग से भागते हुए आए पांड्या ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद वाइड फेंकी और फिर अगली गेंद पर सैम अयूब को आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने गली में उनका कैच लपका। अयूब खाता तक नहीं खोल पाए।
पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। फरहान और सैम सामने हैं और पांड्या के हाथ में गेंद है।
इस मैच में संजू सैमसन को भी मौका मिला है और 10 साल पहले डेब्यू करने वाले संजू पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरे हैं।
टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और नहीं कोई आई कॉन्टेक्ट किया।
सलमान अली अगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अ
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा ने भारत के खिलाफ टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान बिना किसी बदलाव के उतरा है। भारत ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
सोनी टीवी पर प्रैक्टिस के जो विजुअल चले उनमें स्टेडियम में ज्यादा भीड़ दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि, अभी समय है और दर्शक मैच शुरू होने तक स्टेडियम में पहुंच सकते हैं।
शुभमन गिल पर इस मैच में नजरें रहेंगी। गिल वो खिलाड़ी हैं जिनमें विराट कोहली के बाद उनकी विरासत संभालने की उम्मीद दिखती है और आज के मैच में संभवतः इसी कारण गिल पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा। गिल टीम के मुख्य बल्लेबाजों में हैं और पाकिस्तान भी इस बात को जानता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद टीम इंडिया पहली बार टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है।
पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना आई है। इन दोनों को हाल ही में टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है।
दुबई....#INDvsPAK pic.twitter.com/ChuxMV3pTA
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 14, 2025
इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यूएई के खिलाफ भारत को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई थी। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज ओमान के खिलाफ संघर्ष करते हुए पाए गए थे।
भारतीय टीम के खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंच गए हैं और उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इंडिया इस मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
टी20 में भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 13 बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से 10 बार भारत को जीत मिली है तो वहीं तीन बार पाकिस्तान की विजय हुई है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल तीन ही टी20 मैच हुए हैं। इनमें से दो में पाकिस्तान को जीत मिली है तो वहीं एक बार भारत के हिस्से जीत आई है।
सभी के मन में सवाल ये है कि इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी। क्या पिछले मैच में बाहर बैठे अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा या भारत उसी टीम के साथ उतरेगा जो यूएई के खिलाफ उतारी थी।
दुबई पुलिस ने इस हाईवोल्टेज मैच को देखते हुए अपनी सुरक्षा को पुख्ता किया है। पुलिस ने कुछ चीजों को स्टेडियम में बैन किया है और इनके पाए जाने पर संबंधित शख्स पर जुर्माना लगाया जाएगा और जेल भी हो सकती है। इनमें पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लेजर, छाते, बड़े कैमरे, सेल्फी स्टीक, नुकीले पदार्थ, झंडे, बैनर, पालतू जानवर, रिमोट से चलने वाली डिवाइस, साइकिल, स्कूटर, स्केटबोर्ड और कांच से बनी हुई चीजें शामिल हैं।
इस मैच को लेकर इस बार जिस तरह का माहौल हैं उसमें अगर टीम इंडिया मैच हार जाती हो तो फिर विरोध और गुस्सा काफी बढ़ जाएगा और टीम इंडिया भी इस बात को जानती है। इसलिए वह इस मैच में अपनी पूरी जान झोंक देने को तैयार है।
भारतीय सरकार और बीसीसीआई ने इस मैच को मंजूरी तो दे दी लेकिन इससे पूरे देश में रोष है। इस मैच का भारत में अलग-अलग जगह विरोध हो रहा है और लोग बीसीसीआई को कोस रहे हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने कहा है कि एसीसी और आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना मजबूरी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम की सुरक्षा चाकचौबंद है। हालांकि, इस बार पहले जैसा माहौल नजर नहीं आ रहा है और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है जिसके कारण भारत में इस मैच का विरोध हो रहा है।
