IND vs PAK: भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को रौंदा, मैच के बाद विरोधी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ
भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 31 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने हाई वोल्टेज मैच जीतने के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और अपने पवेलियन लौट गए। इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने रविवार को एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 31 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहलगाम हमले के बाद पहली बार आमने-सामने थे, जिसमें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बाजी मारी।
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा ध्यान मैच के बाद की हरकत ने आकर्षित किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया और अपने-अपने पवेलियन लौट गए। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
सूर्या ने जड़ा विजयी छक्का
बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना बर्थ-डे बेहद स्पेशल मनाया और विजयी छक्का जमाया। सूर्या ने सुफियान मुकीम की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमाया। भारतीय कप्तान ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। भारतीय टीम इस जीत के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर बरकरार है।
CAKEWALK 👏#TeamIndia cruise past Pakistan, chasing 127 inside 16 overs 🤩
Watch #DPWorldAsiaCup2025, from Sept 9-28 on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/EncO07RSlD
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
भारतीय सेना को समर्पित जीत
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर मिली जीत को सेना को समर्पित किया। सूर्या ने मैच के बाद कहा, 'हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके साथ संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आज की अपनी इस जीत के अपनी सेना को समर्पित करना चाहते हैं।'
This victory is for you, India 🇮🇳
Watch #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/KXXzoF9fIR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
मैच का हाल
बता दें कि दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत से भारत को 2 अंक मिले। इससे पहले भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी थी। सूर्या की टीम दो मैचों में 4 अंक के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर काबिज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।