Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्‍तान को रौंदा, मैच के बाद विरोधी खिलाड़‍ियों से नहीं मिलाया हाथ

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:25 AM (IST)

    भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 31 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने हाई वोल्‍टेज मैच जीतने के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों से हाथ नहीं मिलाया और अपने पवेलियन लौट गए। इससे पहले भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी पाकिस्‍तानी कप्‍तान से हाथ नहीं मिलाया था।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जीत के बाद पवेलियन जाते हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत ने रविवार को एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 31 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। भारत और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम पहलगाम हमले के बाद पहली बार आमने-सामने थे, जिसमें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने बाजी मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुकाबले में सबसे ज्‍यादा ध्‍यान मैच के बाद की हरकत ने आकर्षित किया। दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया और अपने-अपने पवेलियन लौट गए। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

    सूर्या ने जड़ा विजयी छक्‍का

    बता दें कि भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने अपना बर्थ-डे बेहद स्‍पेशल मनाया और विजयी छक्‍का जमाया। सूर्या ने सुफियान मुकीम की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जमाया। भारतीय कप्‍तान ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। भारतीय टीम इस जीत के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर बरकरार है।

    भारतीय सेना को समर्पित जीत

    भारतीय टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्‍तान पर मिली जीत को सेना को समर्पित किया। सूर्या ने मैच के बाद कहा, 'हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके साथ संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आज की अपनी इस जीत के अपनी सेना को समर्पित करना चाहते हैं।'

    मैच का हाल

    बता दें कि दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत से भारत को 2 अंक मिले। इससे पहले भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी थी। सूर्या की टीम दो मैचों में 4 अंक के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Points Table: विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम, पाकिस्‍तान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'हम पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं', सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को पटखनी के बाद सेना को समर्पित की जीत