IND vs PAK: 'हम पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं', सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को पटखनी के बाद सेना को समर्पित की जीत
भारतीय टीम ने एशिया कप-2025 में पाकिस्तान को पटखनी दे दी और इस जीत के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को याद किया। सूर्यकुमार ने इस जीत को सेना के नाम समर्पित किया है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। सूर्यकुमार ने कहा कि वह पीड़ितों के साथ हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान को हराया और भारत को एशिया कप-2025 के सुपर-4 में लगभग पहुंचा दिया। 14 सितंबर सूर्यकुमार का जन्मदिन है और इस दिन उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद सूर्यकुमार ने ऐसा बयान दिया जिसने सभी को प्रभावित कर दिया।
भारत में इस मैच का काफी विरोध हो रहा था और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमला था। पूरे देश में बीसीसीआई और सरकार के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी आड़े हाथों लिया जा रहा था। मैच के बाद सूर्यकुमार ने देश के नाम मैसेज दिया।
'हम साथ हैं'
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि वह पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और अपनी सेना का सम्मान करते हैं जिन्होंने जांबाजी से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। सूर्यकुमार ने कहा, "हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके साथ संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आज की अपनी इस जीत के अपनी सेना को समर्पित करना चाहते हैं।
सूर्यकुमार ने इस मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें 37 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।
This victory is for you, India 🇮🇳
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
Watch #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/KXXzoF9fIR
परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट
सूर्यकुमार का 14 सितंबर को जन्मदिन है और इस दिन टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दिया है। सूर्यकुमार जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आए तो पूरे स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे के नारे लग रहे थे। उनका इंटरव्यू लेने वाले संजय मांजरेकर भी उनको विश कर रहे थे। इस बारे में सूर्यकुमार ने कहा, "मैं अंत तक टिके रहना चाहता था। ये शानदार जीत है और भारत को परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट। हमारी पूरी टीम ने इसे एक आम मैच की तरह लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।