Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 'हम पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं', सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को पटखनी के बाद सेना को समर्पित की जीत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:55 PM (IST)

    भारतीय टीम ने एशिया कप-2025 में पाकिस्तान को पटखनी दे दी और इस जीत के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को याद किया। सूर्यकुमार ने इस जीत को सेना के नाम समर्पित किया है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। सूर्यकुमार ने कहा कि वह पीड़ितों के साथ हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार ने खेली कप्तानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान को हराया और भारत को एशिया कप-2025 के सुपर-4 में लगभग पहुंचा दिया। 14 सितंबर सूर्यकुमार का जन्मदिन है और इस दिन उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद सूर्यकुमार ने ऐसा बयान दिया जिसने सभी को प्रभावित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में इस मैच का काफी विरोध हो रहा था और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमला था। पूरे देश में बीसीसीआई और सरकार के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी आड़े हाथों लिया जा रहा था। मैच के बाद सूर्यकुमार ने देश के नाम मैसेज दिया।

    'हम साथ हैं'

    मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि वह पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और अपनी सेना का सम्मान करते हैं जिन्होंने जांबाजी से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। सूर्यकुमार ने कहा, "हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके साथ संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आज की अपनी इस जीत के अपनी सेना को समर्पित करना चाहते हैं।

    सूर्यकुमार ने इस मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें 37 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।

    परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट

    सूर्यकुमार का 14 सितंबर को जन्मदिन है और इस दिन टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दिया है। सूर्यकुमार जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आए तो पूरे स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे के नारे लग रहे थे। उनका इंटरव्यू लेने वाले संजय मांजरेकर भी उनको विश कर रहे थे। इस बारे में सूर्यकुमार ने कहा, "मैं अंत तक टिके रहना चाहता था। ये शानदार जीत है और भारत को परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट। हमारी पूरी टीम ने इसे एक आम मैच की तरह लिया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: Jasprit Bumrah का गुरूर टूटा! पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

    यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: Hardik Pandya ने पाकिस्‍तान पर की 'स्‍ट्राइक', टी20I में हासिल की बड़ी उपलब्धि