Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 में हट सकता है लार से प्रतिबंध, गेंदबाजों की होगी मौज; कप्तानों की बैठक में लिया जाएगा फैसला

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 11:50 PM (IST)

    आईपीएल 2025 में गेंद पर लार लगाने का प्रतिबंध हट सकता है। बीसीसीआई मुख्‍यालय में गुरुवार को आईपीएल के सभी कप्‍तानों की बैठक होगी जिसमें इस मामले को उठाया जाएगा। तब ही तय हो जाएगा कि आगामी आईपीएल में गेंद पर लार लगाकर उसे चमकाने की अनुमति मिलेगी या नहीं। आईसीसी ने कोविड-19 के दौरान गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगाया था।

    Hero Image
    आईपीएल 2025 में गेंद पर लार लगाने का प्रतिबंध हट सकता है

    प्रेट्र, नई दिल्ली। बीसीसीआई शनिवार से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटा सकता है। बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है और मुंबई में गुरुवार को आईपीएल में सभी कप्तानों की बैठक में इस मामले को रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया।

    आईपीएल के दिशा-निर्देश अलग

    आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, 18वें सीजन में बना देंगे कई सारे रिकॉर्ड

    बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी। अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है।

    आईपीएल में अनुमति होनी चाहिए

    उन्होंने कहा हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए। देखते हैं कि कप्तान गुरुवार को बैठक में क्या तय किया जाता है।

    शमी का अहम बयान

    आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था।

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली के विरोध के बाद बैकफुट पर BCCI? खिलाड़ियों के परिवार को लेकर आ सकते हैं नए नियम