विराट कोहली के विरोध के बाद बैकफुट पर BCCI? खिलाड़ियों के परिवार को लेकर आ सकते हैं नए नियम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विदेशी दौरे पर प्लेयर्स के परिवार की मौजूदगी को लेकर गाइडलाइन बनाई थीं। हाल में विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान बीसीसीआई के इन नियमों पर निराशा जताई थी। ऐसे मे अब बीसीसीआई अपनी नीति में बदलाव करने पर विचार कर सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विदेशी दौरे पर प्लेयर्स के परिवार की मौजूदगी को लेकर गाइडलाइन बनाई थीं। हाल में विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान बीसीसीआई के इन नियमों पर निराशा जताई थी। ऐसे मे अब बीसीसीआई अपनी नीति में बदलाव करने पर विचार कर सकता है।
बदलाव पर विचार कर सकता बोर्ड
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर खिलाड़ी अपने परिवार और करीबी लोगों को दौरे पर लंबे समय तक अपने साथ रखना चाहते हैं तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी पारिवारिक प्रवास नीति में बदलाव करने पर विचार कर सकता है। परिवार के सदस्यों को मौजूदा नियमों से ज्यादा समय तक खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ रहने की अनुमति होगी, बशर्ते खिलाड़ियों को बोर्ड से पहले से अनुमति लेनी पड़े। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, "खिलाड़ी अगर चाहते हैं कि उनके परिवार दौरे पर अधिक समय तक रहें, तो वे अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीआई अपने हिसाब से निर्णय लेगा।"
मैं अकेले उदास नहीं रहना चाहता
हाल ही में एक इवेंट में विराट कोहली ने कहा था, "अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो आप कहेंगे, हां। मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता। मैं सामान्य होना चाहता हूं। और फिर आप वास्तव में अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में देख सकते हैं। आप उस जिम्मेदारी को पूरा करते हैं और फिर आप जीवन में वापस आ जाते हैं।"
हाल ही में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था। अब भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त रहेंगे। आईपीएल के 18वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत हो रही है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आगजा 20 जून से होगा और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 20 जून से 24 जून- हेडिंग्ले, लीड्स
- दूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त- केनिंग्टन ओवल, लंदन
ये भी पढ़ें: आपको परिवार की जरूरत है, अब Virat Kohli को मिला कपिल देव का साथ; BCCI के नए नियमों पर कही बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।