Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, 18वें सीजन में बना देंगे कई सारे रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 08:00 AM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बेसब्री से इंतजार है। 22 मार्च से लीग 18वें सीजन की शुरुआत होगी। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्‍कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली आगामी सीजन में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली के नाम 8000 से ज्‍यादा रन। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब भारतीय फैंस को आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार है। 22 मार्च से IPL के 18वें सीजन की शुरुआत होगी। लीग का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्‍कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। RCB ने हाल ही में अपने कप्‍तान के नाम का एलान किया था। मध्‍यप्रदेश के क्रिकेटर रजत पाटीदार को RCB की कमान सौंपी गई। हालांकि, RCB के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली आगामी सीजन में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    कोहली के नाम 8000 से ज्‍यादा रन

    विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। इतना ही नहीं वह लीग में 8000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले भी इकलौते बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 252 मुकाबलों की 244 पारियों में 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 55 अर्धशतक के साथ ही 8 शतक भी लगाए हैं।

    विराट कोहली IPL के 18वें सीजन में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 66 बार 50+ स्कोर बनाया। दूसरी ओर विराट कोहली लीग में अब तक तक 63 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बना चुके हैं। ऐसे में कोहली इस सीजन आसानी वॉर्नर को पछाड़ा सकते हैं।

    आईपीएल में सबसे ज्‍यादा 50+ स्कोर

    • डेविड वॉर्नर: 66 बार
    • विराट कोहली: 63 बार
    • शिखर धवन: 53 बार
    • रोहित शर्मा: 45 बार
    • एबी ड‍िविलियर्स: 43 बार

    आईपीएल में 1000 बाउंड्री

    विराट कोहली का बल्‍ला आईपीएल में जमकर चलता है। वह 18वें सीजन में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। लीग में उन्‍होंने अब तक 977 बाउंड्री (705 चौके और 272 छक्के) लगाई हैं। ऐसे में कोहली के पास 1000 बाउंड्री लगाने का मौका है। IPL में सबसे ज्‍यादा चौके शिखर धवन ने और सबसे ज्‍यादा सिक्‍स क्रिस गेल ने लगाए हैं।

    IPL में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स

    • क्रिस गेल: 357
    • रोहित शर्मा: 280
    • विराट कोहली: 272
    • महेंद्र सिंह धोनी: 252
    • एबी ड‍िविलियर्स: 251

    IPL में सबसे ज्‍यादा चौके

    • शिखर धवन: 768
    • विराट कोहली: 705
    • डेविड वॉर्नर: 663
    • रोहित शर्मा: 599
    • सुरेश रैना: 506

    पहले भारतीय बनने का मौका

    विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैच की 244 पारियों में 8004 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने 399 टी20 क्रिकेट खेले हैं और 382 पारियों में 12886 रन बनाए हैं। विराट के पास टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने का मौका है।

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन

    • क्रिस गेल: 14562 रन
    • एलेक्स हेल्स: 13610 रन
    • कीरोन पोलार्ड: 13537 रन
    • शोएब मलिक: 13492 रन
    • डेविड वॉर्नर: 12913 रन
    • विराट कोहली: 12886 रन

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के बाद अब इन ICC ट्रॉफी पर होगी भारतीय टीम की नजर, अगले 5 साल में होंगे इतने इवेंट