Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं हूं नंबर एक बल्लेबाज... सैम अयूब ने शतक बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:53 PM (IST)

    पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में सैम अयूब ने इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 53 गेंद पर शतक जड़कर टीम को सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाई। अयूब वनडे क्रिकेट के 53 साल के इतिहास में 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।

    Hero Image
    Saim Ayub ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा शतक। फोटो- PCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाक टीम और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे के दौरान सैम अयूब ने आखिरकार दुनिया को दिखा दिया कि उन्हें पाकिस्तान से निकलने वाली सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं में से एक क्यों माना जाता है। सैम अयूब ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले वनडे में 80 रन की शर्मनाक हार (DLS) के बाद, मेन इन ग्रीन को सीरीज में करो या मरो की लड़ाई का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को महज 145 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज बराबर कर दी। अयूब ने 53 गेंद पर शतक लगाया और 62 गेंद पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल थे।

    जड़ा संयुक्त तीसरा सबसे तेज शतक

    यह वनडे क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का संयुक्त तीसरा सबसे तेज शतक है, इससे पहले अफरीदी ने 37 और 45 गेंद में शतक लगाया था। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने इस प्रारूप में 53 गेंद में शतक भी लगाया था। हालांकि, 150 या उससे कम के स्कोर के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम अयूब ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

    सैम अयूब ने रचा इतिहास

    जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली। अयूब वनडे में इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट रमीज राजा ने ऐसा ही कारनामा किया था। साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 119 रन की पारी खेली थी।

    इसी साल किया था वनडे डेब्यू

    अयूब ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के लिए वनडे और टेस्ट दोनों में डेब्यू किया। 2023 में उन्हें अपना पहला टी20I कैप मिली। बुलावायो में अविश्वसनीय प्रदर्शन से पहले अयूब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ चार 50 प्लस का स्कोर बनाए थे। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे गुरुवार, 28 नवंबर को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में आमने-सामने होंगे।

    यह भी पढे़ं- ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने बचाई अपनी लाज, दूसरे वनडे में 10 विकेट से दर्ज की जीत; सैम अयूब ने जड़ा शतक

    यह भी पढे़ं- ZIM vs PAK: पाकिस्‍तान के 'हैरी पॉटर' ने डेब्‍यू मैच में मचाया कोहराम, जिम्‍बाब्‍वे कभी याद नहीं रखना चाहेगी ये मैच