Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs PAK: पाकिस्‍तान के 'हैरी पॉटर' ने डेब्‍यू मैच में मचाया कोहराम, जिम्‍बाब्‍वे कभी याद नहीं रखना चाहेगी ये मैच

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 06:25 PM (IST)

    दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम को जीत मिली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 145 रन पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में सैम अयूब के नाबाद शतकीय पारी खेली और 18.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान ने लक्ष्य हासिल किया। दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा।

    Hero Image
    PAK vs ZIM: कौन हैं Abrar Ahmed? जिन्होंने डेब्यू मैच में ही इतिहास रचा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who is Abrar Ahmed: पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से धूल चटाई और इस तरह पहले वनडे में मिली हार का बदला लिया। इस मैच के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम को जीत मिली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 145 रन पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में सैम अयूब के नाबाद शतकीय पारी खेली और 18.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान ने लक्ष्य हासिल किया। दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा।

    PAK vs ZIM: कौन हैं Abrar Ahmed? जिन्होंने डेब्यू मैच में ही इतिहास रचा

    अबरार अहमद पाकिस्तान के बॉलर हैं, जिनका जन्म 11 सितंबर 1998 को कराची में हुआ। अबरार अहमद को हैरी पॉटर का निकनेम मिला है। अबरार अहमद ने वनडे के डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ क्विंस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में अबरार ने 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए और जिम्बाब्वे को 145 रन पर ढेर किया। यह पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू पर तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। 

    बता दें कि दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अबरार ने गेंदबाजी की शुरुआत की और अपने दूसरे ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गम्बी को आउट किया। उन्होंने अपने पहले स्पेल में एक मेडन सहित पांच ओवरों में 23 रन दिए।

    यह भी पढ़ें: ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने बचाई अपनी लाज, दूसरे वनडे में 10 विकेट से दर्ज की जीत; सैम अयूब ने जड़ा शतक

    इसके बाद 27वें ओवर में उन्हें फिर से रिजवान ने गेंद थमाई और अबरार ने ब्रैंडन मावुता को स्टंप के सामने फंसाया। अगले ओवर में उन्होंने टेलेंडर रिचर्ड नगारवा को गुगली से चकमा दिया, क्योंकि गेंद स्टंप से टकरा गई थी। दिन का उनका आखिरी शिकार ब्रायन बेनेट रहे।

    इस तरह उन्होंने 4 विकेट लेकर अब्दुल कदर के खास रिकॉर्ड की लिस्ट में एंट्री की। पाकिस्तान की तरफ से वनडे डेब्यू में बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में अबरार तीसरे बॉलर बने। वनडे डेब्यू में पाकिस्तान के जाकिर खान के नाम सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेशावर में बनाया था।

    ODI डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी बॉलर का बेस्ट बॉलिंग फिगर

    • जाकिर खान: 8-2-19-4 (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पेशावर, 1984)
    • अब्दुल कादिर: 12-4-21-4 (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 1983)
    • अबरार अहमद: 8-2-33-4 (पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे , बुलावायो, 2024)
    • सरफराज नवाज: 7.3-0-46-4 (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1973)
    • फैसल अकरम: 8-0-24-3 (पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2024)