Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने बचाई अपनी लाज, दूसरे वनडे में 10 विकेट से दर्ज की जीत; सैम अयूब ने जड़ा शतक

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 05:34 PM (IST)

    पाकिस्तान टीम ने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया। ओपनर सैम अयूब ने नाबाद 113 रन की पारी खेली। इससे पहले अबरार अहमद ने चार बल्लेबाजों का शिकार किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। तीन मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को हराया। फोटो- PCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तानी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते जिम्बाब्वे को 145 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद सैम अयूब के नाबाद शतक की बदौलत पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रन से हराया था। इसके चलते पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हुई। दूसरे वनडे मैच में पाक टीम ने दमदार वापसी की। मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे ही ओवर में यह फैसला गलत साबित हो गया।

    शुरुआती झटकों से नहीं ऊपर पाई जिम्बाब्वे

    तैय्यब ताहिर ने 6 के स्कोर पर टी मारुमनी को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद अबरार ने जे गम्बी को क्लीन बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दिया। जिम्बाब्वे 97/5 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। ऐसे में डायोन मायर्स (33) और सीन विलियम्स (31) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

    इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अबरार अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 33 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया। आगा सलमान ने 7 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। सैम अयूब और फैसल अकरम को एक-एक विकेट मिला।

    सैम अयूब ने जड़ा शतक

    लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। धैर्य के साथ खेलते हुए सैम अयूब ने शतक जड़ा। अयूब ने 62 गेंद पर नाबाद 113 रन की पारी खेली। इसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं, अब्दुल्ला शफीक ने 48 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी खेली। इस पारी में चार चौके शामिल रहे। पाकिस्तान की इस जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

    पहले हुए थी खूब आलोचना

    पहले वनडे मैच में मिली शिकस्त से पाकिस्तान टीम की खूब किरकिरी हुई थी। पूर्व खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार के बाद कप्तान रिजवान की कप्तानी की खूब आलोचना की थी। साथ ही टीम के खिलाड़ियों को भी निशाना बनाया था। अब दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने वापसी कर अपनी लाज बचा ली है। 

    यह भी पढे़ं- ZIM vs PAK: कहां मुंह छुपाओगे पाकिस्‍तान, जिम्‍बाब्‍वे ने पहले वनडे में मात देकर क्रिकेट जगत को चौंकाया