IND vs ENG 2nd Test: हार के बाद बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन का कंधा चोटिल हो गया है। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, साई सुदर्शन दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में उनके दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम की शुरुआत खराब रही। पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम प्रबंधन के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। उसके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं टेस्ट डेब्यूटेंट साई सुदर्शन की। सुदर्शन को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन कुछ दिकक्त में देखा गया। वह कंधे की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह सब्स्टिट्यूट के रूप में नितीश कुमार रेड्डी मैदान पर फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए।
कंधे में लगी चोट
अब ऐसा माना जा दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन का खेलना संदिग्ध है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साई सुदर्शन पूरी दूसरे मैच से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। उन्हें फील्डिंग के दौरान कुछ परेशानी में देखा गया। उनके कंधे में किसी तरह की चोटी की समस्या है। देखने वाली बात होगी कि क्या वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले ठीक हो पाएंगे या नहीं?
नायर या फिर ईश्वरन को मिल सकती है जिम्मेदारी
अगर साई सुदर्शन दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं हुए तो प्रबंधन नंबर-3 पर करुण नायर को प्रमोट कर सकती है। वहीं, लोअर मिडिल-ऑर्डर में नितीश कुमार को जगह मिल सकती है। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना योगदान दे सकते हैं। दूसरी तरफ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में टीम में अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद हैं। टॉप-ऑर्डर में उन्हें भी जगह मिल सकती है।
जसप्रीत बुमराह को भी है परेशानी
बता दें कि पहले टेस्ट में आखिरी दिन के तीसरे सेशन में भी जसप्रीत बुमराह को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं, उप-कप्तान ऋषभ पंत को कई चोटें लगी। इनकी वजह से टीम इंडिया की मुश्किले बढ़ गई हैं। जसप्रीत बुमराह के भी दूसरे टेस्ट खेलने की संभावना कम लग रही है। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच 2 जुलाई को खेला जाना है और इसमें अभी बहुत समय है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि सबकुछ ठीक रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।