Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में मिली करारी शिकस्‍त के बाद दिया पहला रिएक्‍शन, अपने दिल का दर्द किया बयां

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:45 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर इतिहास रचा, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। पंत ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में हार के बाद पहली बार रिएक्‍शन दिया। जानें ऋषभ पंत ने फैंस के लिए क्‍या संदेश दिया।

    Hero Image

    ऋषभ पंत

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बने, जिन्‍होंने टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया।

    हालांकि, पंत की शतकीय पारियां भी भारत की हार टाल नहीं सकी। इंग्‍लैंड ने 371 रन का विशाल लक्ष्‍य हासिल करके पहले टेस्‍ट में भारत को 5 विकेट से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 2 जुलाई से एजबेस्‍टन में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत ने तोड़ी चुप्‍पी

    ऋषभ पंत ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में मिली शिकस्‍त के बाद सोशल मीडिया के जरिये पहली बार रिएक्‍शन दिया है। पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर पोस्‍ट किया, 'यह कुछ समय तक हमें डंग मारेगी, लेकिन हमें दमदार वापसी का विश्‍वास है।'

    पंत का दमदार प्रदर्शन

    ऋषभ पंत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में दमदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पहली पारी में 134 रन की उम्‍दा पारी खेली। इसके बाद उन्‍होंने दूसरी पारी में भी 118 रन की शानदार पारी खेली। पंत दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने, जिन्‍होंने टेस्‍ट इतिहास की दोनों पारियों में शतक जमाया।

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को हेडिंग्‍ले में बैक टू बैक शतक का मिला इनाम, ICC टेस्‍ट रैंकिंग में लगाई ऐतिहासिक छलांग

    बता दें कि भारत ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट की पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 465 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेहमान टीम को 6 रन की बढ़त मिली थी। फिर भारत की दूसरी पारी 364 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह उसने इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्‍य रखा। मेजबान टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    मौजूदा सीरीज में चार मैच बचे हैं और अगर पंत के शब्‍दों पर ध्‍यान दें तो भारतीय टीम जोरदार वापसी करेगी।

    यह भी पढ़ें: IND VS ENG 1st Test: जीतते हुए हार गया भारत, लीड्स टेस्‍ट में इन 5 गलतियों ने शुभमन ब्रिगेड की नैया डुबोई