Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विराट-रोहित वाली बात नहीं', शुभमन गिल की कप्‍तानी पर क्‍या-क्‍या बोल गए पूर्व इंग्लिश कप्‍तान

    लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड से 5 विकेट से हार गई, जिसमें शुभमन गिल ने पहली बार कप्तानी की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने गिल की कप्तानी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अभी इस भूमिका में ढल रहे हैं और उनमें विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसा "औरा" नहीं है। हालांकि गिल ने शतक लगाया, लेकिन उनकी नेतृत्व क्षमता पर अभी काम करना बाकी है, जिसमें उन्हें सीनियर खिलाड़ियों का सहयोग मिला।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 25 Jun 2025 05:29 PM (IST)
    Hero Image

    भारतीय टीम को मिली हार। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लीड्स टेस्‍ट में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्‍लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहली बार शुभमन गिल की कप्‍तानी में टेस्‍ट मैच खेल रही भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंचकर मैच गंवा बैठी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने लीड्स में शुभमन गिल की कप्‍तानी पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर हुसैन ने स्टार बल्लेबाज और टीम के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के प्रदर्शन के बारे में अपनी राय शेयर की। उनका मानना है कि गिल अभी भी इस भूमिका के अभ्यस्त हो रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्‍तानों की तुलना में उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है।

    वह बात नजर नहीं आई

    हुसैन ने कहा, "मुझे लगा कि मैंने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है जो ईमानदारी से अपना रास्ता खोज रहा है। आपको बहुत सावधान रहना होगा। जिन लोगों से गिल को टेस्‍ट टीम की कमान मिली है उनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं। गिल के पास मैदान पर वह औरा नहीं है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा का था। आप रोहित-विराट को देखें और आपको तुरंत पता चल जाएगा कि भारत का प्रभारी कौन था। गिल के समय ऐसा लग रहा था कि कुछ लोग मिलकर कप्‍तानी कर रहे हैं।"

    लीड्स टेस्‍ट में शुभमन गिल ने शतक लगाया। उन्‍होंने पहली पारी में 227 गेंदों पर 147 रन बनाए। गिल ने बल्‍ले से तो कमाल किया पर उन्‍हें नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करना अभी बाकी है। मैच के दौरान सीनियर प्‍लेयर्स जैसे केएल राहुल और ऋषभ पंत ने गिल की मदद की। दोनों लंबे समय से टेस्‍ट खेल रहे हैं।

    मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम को 5 विकेट से हार मिली। पहले टेस्‍ट के आखिरी दिन इंग्‍लैंड को जहां 350 रन बनाने थे तो वहीं भारत को 10 विकेट की दरकार थी। हालांकि, भारतीय गेंदबाज 5 विकेट ही चटका पाए। भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए। वहीं इंग्‍लैंड ने पहली इनिंग में 465 और दूसरी इनिंग में 373/5 स्‍कोर किया।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: संजय मांजरेकर ने एक बार फिर रवींद्र जडेजा को लताड़ा, फोड़ा हार का ठीकरा