IND vs ENG 1st Test: संजय मांजरेकर ने एक बार फिर रवींद्र जडेजा को लताड़ा, फोड़ा हार का ठीकरा
लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की आलोचना की है। मांजरेकर जडेजा के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन से नाखुश हैं, खासकर उनकी गेंदबाजी से, जहां उन्होंने 47 ओवर में केवल 1 विकेट लिया। मांजरेकर का मानना है कि एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर जडेजा को पिच की खराबियों और रफ का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
जडेजा ने 1 विकेट चटकाया। इमेज- बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक सभी अलग-अलग प्लेयर्स को हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की आलोचना की है। वह पहले टेस्ट में जडेजा के प्रदर्शन से खफा हैं। इससे पहले भी मांजरेकर जडेजा की आलोचना कर चुके हैं।
जडेजा को मिली 1 सफलता
जडेजा ने दोनों पारियों में 47 ओवर गेंदबाजी की और 172 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वह 5वें दिन कंडीशन का फायदा नहीं उठा पाए। जियो हॉटस्टार पर 'मैच सेंटर लाइव' पर मांजरेकर ने कहा कि पिच में कुछ खराबियां थीं, जिनका जडेजा फायदा उठा सकते थे और उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी से और अधिक की उम्मीद थी। जडेजा ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए।
मांजरेकर ने कहा, "प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों की अत्यधिक आलोचना करना उचित नहीं है। मैं रवींद्र जडेजा की आलोचना करने जा रहा हूं। यह अंतिम दिन की पिच थी, जिसमें कुछ पैच थे, जिसका फायदा उन्हें उठाना था। हमें उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी से और अधिक की उम्मीद करनी चाहिए।"
रफ का फायदा नहीं उठाया
मांजरेकर का मानना है कि पांचवें दिन की परिस्थितियां इंग्लैंड में आमतौर पर होने वाली परिस्थितियों जैसी नहीं थीं और जडेजा ने बेन डकेट के खिलाफ रफ का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज की पारी के अंत में ही उन्होंने यह तरकीब अपनानी शुरू की।
मांजरेकर ने कहा, "ये आम इंग्लिश कंडीशन नहीं थीं, जहां पिच से कुछ मदद नहीं मिलती। मुझे लगा कि उन्होंने रफ का पर्याप्त इस्तेमाल नहीं किया, खासकर बेन डकेट के खिलाफ। बेन स्टोक्स के खिलाफ उन्होंने प्रयास किया। लेकिन डकेट की पारी के काफी बाद में ही जडेजा ने रफ का सही इस्तेमाल करना शुरू किया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।