Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भगवान' को मिलेगा भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को भी मिलेगा सम्मान

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:32 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हर साल की तरह इस साल भी अपने खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों को अवॉर्ड देगा। बीसीसीआई ने इस बार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपना सबसे बड़ा अवॉर्ड देने का एलान किया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह सरफराज खान और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को भी बीसीसीआई अवॉर्ड देकर सम्मानित करेगा।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई देगा खास सम्मान

    पीटीआई, मुंबई: पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को यहां होने वाले बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में बोर्ड के 'लाइफटाइम अचीवमेंट (जीवनपर्यन्त उपलब्धि)' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, 'हां, उन्हें वर्ष 2024 के लिए सी के नायडू 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।'तेंदुलकर के 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है। उन्होंने वनडे में 18,426 रनों के अलावा 15,921 टेस्ट रन बनाए।

    उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारूक इंजीनियर को 2023 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तेंदुलकर इस पुरस्कार के 31वें प्राप्तकर्ता होंगे। बीसीसीआई ने भारत के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू के सम्मान में 1994 में इस पुरस्कार को शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें- Steve Smith ने तोड़ डाला Sachin Tendulkar का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, श्रीलंकाई सरजमीं पर रचा कीर्तिमान

    बुमराह बने सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर

    करिश्माई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष वर्ग में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई के पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह पुरस्कार जीता जो शनिवार को बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान दिए जाएंगे। बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी का टेस्ट और ओवरऑल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है।

    मंधाना सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

    आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 743 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया। नए खिलाडि़यों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के विरुद्ध तेजतर्रार अर्धशतक के लिए पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के पुरस्कार के लिए चुना गया।

    यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar कभी नहीं जीत सके ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, धोनी-कोहली और रोहित समेत इन स्टार्स को मिला है सम्मान