Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar कभी नहीं जीत सके ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, धोनी-कोहली और रोहित समेत इन स्टार्स को मिला है सम्मान

    ICC Awards Winner साल 2004 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पहला अवॉर्ड राहुल द्रविड़ ने जीता था। इसके बाद कुल 6 भारतीयों ने ये सम्मान हासिल किया। हाल ही में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड मिला। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टी20I में क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 28 Jan 2025 12:59 PM (IST)
    Hero Image
    ICC Awards: इन भारतीय क्रिकेटर्स ने जीते है आईसीसी के ये बड़े अवॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Cricketers who won ICC Awards: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेटर ऑफ द ईयर का एलान किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट का क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला, जबकि टी20 में ये अवॉर्ड अर्शदीप सिंह को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वनडे में ये अवॉर्ड अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने जीता। हालांकि, अभी आईसीसी का सबसे बड़ा अवॉर्ड यानी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनना बाकी है।

    इस बीच आज आपको बताते हैं उन भारतीय क्रिकेटर्स के नाम, जिन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक बार भी टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में ये अवॉर्ड नहीं जीता। सचिन को साल 2010 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया था।

    ICC Awards: इन भारतीय क्रिकेटर्स ने जीते है आईसीसी के ये बड़े अवॉर्ड

    1. विराट कोहली (Virat Kohli)

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड एक नहीं दो बार जीता है। साल 2012 और साल 2023 में विराट कोहली को इस अवॉर्ड से नवाजा गया।

    2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

    रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में 5 सेंचुरी ठोकी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड दिया गया।

    3. एमएस धोनी (MS Dhoni)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 और 2009 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड जीते हैं।

    4. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 का आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता हैं।

    5. विराट कोहली (Virat Kohli)

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में 593 रन बनाए थे। इस धांसू प्रदर्शन के बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।

    6. आर अश्विन (R Ashwin)

    अश्विन ने 2016 में बैट और बल्ले से अहम योगदान करने का आईसीसी से तोहफा मिला था। उन्होंने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 का अवॉर्ड जीता था।

    7. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

    भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2010 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था।

    8. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

    टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर को 2009 नेपियर में अहम पारी खेलने का ईनाम मिला। उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया।

    9. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

    भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने 2004 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था।

    10. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 8 वनडे और 6 बार टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता हैं।